28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: घायल पिता को देखने घर आया था CAF का जवान, सड़क हादसे में हो गई मौत, चचेरा भाई गंभीर

Road Accident: जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में CAF के जवान सूरज पटेल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई...

2 min read
Google source verification
Road Accident: घायल पिता को देखने घर आया था CAF का जवान, सड़क हादसे में हो गई मौत, चचेरा भाई गंभीर

Road Accident: 15 दिन पहले गाय से टकराकर घायल हुए पिता को देखने घर आए सीएफ के जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में की शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं हादसे में जवान का चचेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए सिस रेफर किया गया है। घटना मुलमुला थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के मुुताबिक, मुलमुला थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पनगांव निवासी सूरज पटेल उम्र 28 वर्ष पिता निर्मल पटेल लालबाग जगदलपुर में सीएफ जवान के रूप में पदस्थ है। करीब पखवाड़े भर पहले गांव में उनके पिता बाइक चलाते समय मवेशी से टकराकर घायल हो गए थे। जिसे देखने के लिए सूरज कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था।

बुधवार 23 अप्रैल को वह अपने बाइक से चचेरे भाई विक्रम पटेल उम्र 22 वर्ष के साथ पनगांव से सिल्ली जाने के लिए निकला था। इस दौरान सुबह 11-12 बजे के करीब मुड़पार-सिल्ली के बीच उनकी बाइक से सामने से आ रही बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़े: Road Accident: तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार मासूम की मौत, पिता गंभीर… घर में पसरा मातम

घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। डॉयल 112 को सूचना दी गई जिस पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सूरज को मौत हो जाने की पुष्टि की। वहीं विक्रम को चांपा अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालात को देखते हुए सिस रेफर कर दिया।

इधर घटना के बाद दूसरा बाइक चालक मौके से फरार हो गया। बहरहाल मामले में पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है। इधर घर के जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में चला गया है। गांव में भी पुलिस जवान की मौत होने से शोक की लहर है।