
लॉटरी में चयनित 400 बच्चों को नहीं हुआ एडमिशन(photo-unsplash)
RTE Admission 2025: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पहले चरण में लॉटरी से चयनित होकर भी 400 के करीब बच्चों का निजी स्कूलों में दाखिला नहीं हो पाया। जबकि पहले से ही इस साल आरटीई की 1003 सीटें खाली हैं। पहले चरण की लॉटरी 5 मई को निकाली गई थी।
इनमें 3460 बच्चों का चयन हुआ था और इतने बच्चों को 30 मई 2025 तक संबंधित स्कूलों में दाखिला देना था। लेकिन 30 मई तक की स्थिति में चयनित चयनित 3460 बच्चों में से करीब 3100 बच्चों का ही एडमिशन हो सका। अब एडमिशन बंद कर दिया गया है। ऐसे में 400 बच्चों को अब दाखिला मिलना मुश्किल है।
एडमिशन के लिए अगर दोबारा मौका शासन की ओर से दिया जाएगा तभी एडमिशन मिल पाएगा। वहीं 400 सीटें और खाली बच जाएगी। हालांकि शेष बचे सीटों के लिए दूसरा चरण भी शुरू होगा। इसके लिए अभिभावकों से पुन: आवेदन मंगाया जाएगा। लेकिन दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी, इसकी तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि 5 जून के बाद नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। जिसमें बाद आवेदन के लिए पोर्टल पुन: कब से खुलेगा और आवेदन कब से कब तक लिए जाएंगे, इसकी सूचना अभिभावकों को मिलेगी। बताया जा रहा है कि पहले चरण में लॉटरी के नाम आने के बावजूद भी दाखिला नहीं लेने वाले बच्चों में से ज्यादातर हिंदी माध्यम वाले स्कूल शामिल हैं। जहां नाम आने के बाद भी अभिभावकों के द्वारा बच्चों का एडमिशन नहीं कराया गया।
Published on:
03 Jun 2025 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
