
Sakti Suspected Death Update: सक्ती बाराद्वार थाना अन्तर्गत ग्राम लोहरकोट के आश्रित गांव तांदुलडीह में गुरुवार की रात दो युवकों की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस को शार्ट पीएम रिपोर्ट मिल चुकी है। जिसमें दोनों युवकों की दम घुटने व दूषित खाद्य पदार्थ के सेवन से बताई गई है। वहीं चार अन्य लोगों का इलाज सक्ती के जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस अस्पताल में भर्ती लोगों से पूछताछ की कोशिश की लेकिन असफल रहे। क्योंकि वे कुछ बोलने लायक नहीं है।
गौरतलब है कि तांदुलडीह गांव के एक मकान में तंत्र मंत्र जैसे संदिग्ध कार्य हो रहा है। वहां अमरीका बाई द्वारा तंत्र-मंत्र पढ़ा जा रहा था। वहीं चंद्रिका और विशाल उसकी बातों को दोहरा रहे थे। साथ ही दीवार के सहारे टिककर किरीत बाई जो इनकी मां है चुपचाप बैठी थी। दूसरे कमरे में दो लोग अचेत पड़े थे। दोनों युवक विक्रम और विक्की थे। जिन्हे तुरंत जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां डांक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल में अन्य का इलाज जारी है।
पोस्टमार्टम में पेट में अधपका खाना पाया गया। जिसमें जहर होने की संभावनाएं दिखाई पड़ रही है। वहीं फेफड़ों में कार्बन पार्टिकल भी मिले हैं। साथ ही यह बात भी सामने आई है कि मौत से पूर्व मृतकों का संपर्क पानी से भी हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि बिसरा रिपोर्ट लैब भेजा गया है। जिससे पूरी स्थिति क्लीयर हो जाएगी।
दो युवकों के पेट में कुछ अधपका भोजन मिला है। फेफड़ों में कार्बन पार्टिकल भी मिले हैं। जिसे जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद दो युवकों के मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगी। - डॉ. सूरज राठौर, मेडिकल आफिसर
Updated on:
19 Oct 2024 08:24 am
Published on:
19 Oct 2024 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
