
Janjgir Champa News: अकलतरा के पुरानी बस्ती में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक को अज्ञात और लापरवाह बाइक सवारों ने टक्कर मारकर निकल भागे। बाइक की टक्कर से सेवानिवृत्त शिक्षक के दोनों हाथ फ्रेक्चर हो गया और सिर पर भी हल्की चोट बताई जा रही है। सेवानिवृत्त शिक्षक को बिलासपुर के बुधिया हास्पीटल रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार अकलतरा के पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 9 मे रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक रामासिंह चंदेल प्रतिदिन की तरह शाम 6 बजे घूमने निकले।
वे आजाद चौक के पास पहुंचे ही थे कि जांजगीर मोड़ की ओर से आ रही बाइक जिसका नंबर सीजी 11 एसी 4759 है। उसने पैदल चल रहे सेवानिवृत्त शिक्षक को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगने से रामासिंह चंदेल संभल नही पाए और गिर पडे़। आसपास के युवकों ने जब इस घटना को देखा तो उन्होने रामासिंह चंदेल को पास ही संचालित डॉ विवेक सिंह के क्लीनिक ले गए। जहां जांच करने के बाद उनकी गंभीर चोट को देखते हुए डॉ. विवेक सिंह बैस ने उन्हे बिलासपुर ले जाने की सलाह दी। घरवालो ने उसे बिलासपुर ले गए।
Published on:
01 May 2024 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
