
सक्ती. ग्राम सरवानी की महिला धनमती पति सोबिद राम पटेल ३५ वर्ष के घर घुसकर उसके साथ अश्लील गाली गलौज करने एवं मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। महिला द्वारा २४ अप्रैल को आरक्षी केन्द्र में शिकायत दर्ज करायी गई थी, जिस पर विवेचना पश्चात पुलिस द्वारा १४ मई को ग्राम सकरेली कला निवासी आरोपी देवनारायण पटेल पिता नत्थूराम पटेल ३० वर्ष, लक्की उर्फ लकेश्वर पटेल पिता नत्थूराम पटेल २० वर्ष, अशोक कुमार पटेल पिता बाबूलाल पटेल २७ वर्ष को धारा ४५२, ३५४, २९४, ५०६, ३४ के तहत १४ मई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
वहीं सक्ती थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कनेटी में विगत २३ अप्रैल को गांव के ही महिला जमुना बाई पटेल के साथ मारपीट एवं गाली गलौच किए जाने के बाद २४ अप्रैल को अपराध दर्ज कर घायल महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया था, जहां उपचार के दौरान महिला को लगी चोटो के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
इस पर पुलिस ने धारा ३०२, २९४, ५०६, ३२३, ३४ के तहत अपराध दर्ज करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पहले ही न्यायिक रिमांण्ड पर जेल भेजा जा चुका था, लेकिन प्रकरण का तीसरा आरोपी पंचराम पटेल पिता जुगुतराम पटेल उम्र ४० वर्ष ग्राम कनेटी की गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रहा था, जिसे पुलिस द्वारा टीम गठित कर १४ मई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
Published on:
15 May 2018 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
