CG News: जमीन से 100 फीट ऊपर उठा पानी, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो
CG News: जमीन से 100 फीट ऊंची पानी की फव्वारे निकल रही है, जिसे देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कही हैंडपंप के अंदर मोटर तो फिट नहीं किया गया है, मगर ऐसा कुछ नहीं है ना तो हैंड पंप में मोटर फिट किया गया है।
CG News: जांजगीर के सक्ति जिले में जमीन से निकला 100 फीट पानी की ऊंची धार, बिना मोटर फिट किए हैंडपंप से 100 फीट ऊंची बह रही पानी की धार, नजारा देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, यह अनोखा दृश्य किसी अजूबे से कम नहीं देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान।