13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: मोबाइल चोरी कर PhonePe से निकाला 17 हजार रुपए, फिर.. आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud News: जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ में मोबाईल चोरी कर फोन पे से पैसा निकालने वाले आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने गिरतार किया है।

2 min read
Google source verification
CG Fraud News: मोबाइल चोरी कर PhonePe से निकाला 17 हजार रुपए, फिर.. आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ में मोबाईल चोरी कर फोन पे से पैसा निकालने वाले आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने गिरतार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा ने बताया कि प्रार्थी रामसत्ता निवासी मेंउ थाना पामगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 2 मार्च 2025 की सुबह करीब 9 बजे अपने साथी संजीव उर्फ संजू भास्कर के साथ मारूती चौक मेंउ मे बैठा था। कुछ देर बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए।

यह भी पढ़ें: CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

CG Fraud News: 16 हजार 200 रुपए निकाले फोन पे से

घर जाने के बाद प्रार्थी अपना मोबाईल को चेक किया तो मोबाईल जेब में नहीं था। मोबाईल को खोजबीन किया तो नहीं मिला। मोबाईल नबर को अगले दिन पुन: चालू करवाया तो पता चला कि उक्त नबर से फोन-पे के माध्यम से 16700 रुपए निकला है। उक्त रकम निकाले गए स्थान ग्राहक सेवा केन्द्र में जाकर पता किया तो पता चला कि उसका साथी संजीव उर्फ संजू भास्कर उक्त मोबाईल से फोन पे के माध्यम से पैसा निकासी किया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। पामगढ़ पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राहक सेवा केन्द्र शिवरीनारायण गया। जहां से पैसे की निकासी किया गया था। संचालक से पूछताछ किया जो आरोपी संजीव उर्फ संजू भास्कर को उक्त रकम निकालना बताया।

नदी में फेंक दिया मोबाइल

पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार लिया। उसने चोरी किए मोबाईल को नदी में फेकना व नगदी रकम को खाने पीने मे खत्म करना बताया। बचे नकदी रकम 1000 रुपए को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने धारा 303-2, 318, 238 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा एवं उनकी टीम का योगदान रहा।