
अपहरण और लूट के अपराध को हुए 2 साल.. अब फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में अपहरण व लूट के एक पुराने मामले में दो साल से फरार आरोपी वकील खान उम्र 27 वर्ष, निवासी टोटो थाना टोटो, जिला गुमला को जशपुर पुलिस ने झारखंड से धर दबोचा है। वर्ष 2023 में कुनकुरी के एक ट्रांसपोर्टर का अपहरण कर उसके साथ 2 लाख रुपए की लूट की घटना हुई थी।
गौरतलब है कि, जशपुर पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में पुराने प्रकरणों के फरार आरोपियों की धर पकड़ हेतु हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 8 अक्टूबर 2023 को प्रार्थी नंदन कुमार गुप्ता, निवासी कुनकुरी रेमते रोड ने कुनकुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह ट्रांसपोर्टर का काम करता है, उसकी एक ट्रक भी है, जिसमे वह अन्य सामानों के अलावा कोयला परिवहन का काम भी करता है। घटना से करीब एक माह पहले उसका परिचय नौशाद नाम के एक ट्रक ड्राइवर से हुआ जो कि कोयला ट्रांसपोर्ट में ट्रक चलाता था।
प्रार्थी नंदन गुप्ता व नौशाद के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होती रहती थी। इसी दौरान एक दिन नौशाद ने प्रार्थी नंदन गुप्ता को फोन कर बताया कि एक कोयला ट्रांसपोर्ट के व्यापारी से उसका परिचय है जो कि प्रार्थी के साथ काम करना चाहता है और प्रार्थी नंदन गुप्ता से मिलना चाहता है कहते हुए कुनकुरी के राजू ढाबा में मिलने बुलाया। जिस पर प्रार्थी रात्रि 09:00 से 10:00 के करीबन कोयला ट्रांसपोर्ट के व्यापारी से मिलने राजू ढाबा पहुंचा।
जहां आरोपी नौशाद ने स्कॉर्पियो के पास खड़े एक व्यक्ति से कोयला व्यापारी कहकर उसका परिचय करवाया, गाड़ी के अंदर दो और व्यक्ति बैठे थे। प्रार्थी कोयला व्यापार के संबंध में बात कर ही रहा था कि अचानक उन व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी नंदन गुप्ता को जबरन स्कॉर्पियो में खींचकर बैठा दिया गया व प्रार्थी से मारपीट करने लगे और उसकी मोबाइल फोन, पर्स, सोने की चेन व कार की चाभी को छीनकर, प्रार्थी को जबरन अपने स्कॉर्पियो वाहन से रांची झारखंड ले गए।
जहां प्रार्थी की चार एटीएम कार्ड से पिनकोड पूछकर अलग अलग एटीएम मशीन से 2 लाख 70 हजार रुपए निकाल लिए। फिर रांची में ही प्रार्थी को अपने स्कॉर्पियो वाहन से उतार कर प्रार्थी की एटीएम कार्ड, मोबाइल, पर्स व कार की चाभी को लौटा दिया गया। फिर घटना के संबंध में किसी को बताने पर प्रार्थी के परिवारजनों को मारने की धमकी देते हुए छोड़ा गया। प्रार्थी बस में बैठकर गुमला झारखंड तक आया, फिर फोन के जरिए अपने परिजनों को घटना के संबंध में बताया।
रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में अपहरण व लूट के लिए आरोपी नौसाद अंसारी व उसके साथियों के विरुद्ध भादवि की धारा 365, 394 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। पुलिस की विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा वर्ष 2024 में ही आरोपी नौशाद अंसारी उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम सेनहा थाना सेनहा, जिला लोहरदगा झारखंड को गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
अपराध में शामिल फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी कि, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से घटना में समिलित एक आरोपी वकील खान के ग्राम टोटो, जिला गुमला में होना पता चलने पर, एक पुलिस टीम गुमला झारखंड रवाना की गई, जहां से फरार आरोपी वकील खान उर्फ अकील खान को हिरासत में लेकर वापस लाया गया है।
पुलिस की पूछताछ में अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी वकील खान को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा की जशपुर जशपुर पुलिस लगातार पुराने मामलों के फरार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है, इस अभियान का नाम ऑपरेशन अंकुश रखा गया है, उसी के तहत इस मामले के फरार आरोपी को धर दबोचा गया है।
Updated on:
05 May 2025 04:20 pm
Published on:
05 May 2025 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
