8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Crime: सगे चाचा ने 3 साल की मासूम का काटा गला, फिर लाश को जलते चूल्हे में झोंक दिया, वजह जानकर दहल जाएगा दिल

Black Magic Case: छत्‍तीसगढ़ के जशपुर जिले में अंधविश्वास की एक भयावह घटना सामने आई है, जिसमें सगे चाचा ने मासूम भतीजी का सर धड़ से अलग कर बली चढ़ा दी और शव चूल्हे में डाल दिया। इतना ही नहीं वह अपने बच्चे को भी खोज रहा था ताकि…

3 min read
Google source verification
Chhattisgarh Crime: सगे चाचा ने 3 साल की मासूम का काटा गला, फिर लाश को जलते चूल्हे में झोंक दिया, वजह जानकर दहल जाएगा दिल

Chhattisgarh Crime: आदिवासी अंचल मे अब भी अंधविश्वास की जडे़ं काफी गहरी समाई हुई है। तमाम कोशिशों के बावजूद अंधविश्वास है कि, इस आदिवासी अंचल से हटने का नाम नही ले रहा। ऐसा ही एक मामला पत्थलगांव ब्लाक के छातासरई ग्राम मे घटित हुई, इस घटना के बाद पूरे गांव में डर का माहौल फैला हुआ है।

इस घटना ने ग्रामीणों का दिल दहला कर रख दिया। घटना ग्राम छातासरई मे घटित हुई जहां एक सगे रिश्ते के चाचा ने पारिवारिक कलह और अंधविश्वास की गिरफ्त में आकर अपनी 3 साल की मासूम भतीजी का सर धड़ से अलग कर दिया। यही नहीं, घटना के दिन वह अपने बच्चों को भी खोज रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वह अपने ही बच्चों की भी बलि देने की योजना बना रहा था।

जानें पूरा मामला

बताया जाता है कि आरोपी की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है। इस पूरी घटना को स्थानीय ग्रामीण बली प्रथा से जोड़कर देख रहे हैं, जिसका कारण आरोपी की हरकत से देखकर लगाया जा रहा है। दरअसल आरोपी ने अपनी भतीजी का सिर धड़ से अलग करने के बाद उसके सिर को पूजा स्थल में रखकर पूजा कर रहा था। यही कारण बना की ग्रामीण इस पूरे घटनाक्रम को जादू टोना या बली प्रथा से जोड़कर देख रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजाराम नाग जो छातासरई का रहने वाला है। उसने अपनी तीन साल की भतीजी, खुशी की निमर्मता से हत्या कर दी। गांव के लोगों ने इस बात की सूचना पत्थलगांव थाने में दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और ग्राम छातासरई पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: Korba Murder News: 12 साल छोटे प्रेमी ने की विधवा की हत्या, कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार फिर… देखकर लोगों के उड़े होश

Chhattisgarh Crime: आपसी रंजिश भी बनी वजह

दरअसल आरोपी राजाराम नाग की अपने भाई से हर समय कहासुनी होती थी, जिसके कारण वह अक्सर अपने भाई के परिवार को नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहता था। उसने इसी फिराक का फायदा उठाकर अपने सगे भाई की तीन साल की मासूम बेटी का सिर धड़ से अलग कर दिया। राजाराम की रिश्ते में भाभी रीता नाग ने बताया कि राजाराम शुरू से ही उनके परिवार से रंजिश रखता था, जिसके कारण वह पहले भी लड़ाई करने के अनेक बार बहाने खोजते रहता था।

ढोंगियो के खिलाफ ग्रामीण चलाएंगे अभियान

खुशी नाग की उम्र तीन वर्ष थी, वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। गुरूवार को जब परिवार पर उसकी मौत का मातम पसरा तो पूरा परिवार सकते में आ गया। खुशी नाग की मां रीता नाग की स्थिति बिगड़ गई है, रो-रोकर उसकी हालत खराब हो चुकी है। परिजनो में दुख के साथ-साथ आक्रोश भी फैला हुआ है। ग्रामीणो ने गांव के अलावा आस-पास क्षेत्र से अंधविश्वास की जड़ों को समाप्त करते हुए जादू टोना करने वाले ढोंगियो के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है।

ग्रामीणों की सूचना के बाद गांव से ही आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, शव बरामद कर पंचानामा के लिए भेजा गया है। हत्या का कारण जांच एवं आरोपी के बयान के बाद सामने आ पाएगा। - विनीत पांडे, थाना प्रभारी, पत्थलगांव।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग