22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pandit Pradeep Mishra: जशपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा ने शुरू की महाशिवपुराण कथा, हर हर महादेव से गूंजा पूरा क्षेत्र

Pandit Pradeep Mishra: जशपुर/कुनकुरी जिले में शुक्रवार 21 मार्च को कथा प्रारंभ होने से पूर्व कुनकुरी विकास खंड के बेल जोड़ा नदी से लेकर मयाली कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई है।

2 min read
Google source verification
Pandit Pradeep Mishra: जशपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा ने शुरू की महाशिवपुराण कथा, हर हर महादेव से गूंजा पूरा क्षेत्र

Pandit Pradeep Mishra: छत्तीसगढ़ के जशपुर/कुनकुरी जिले में शुक्रवार 21 मार्च को कथा प्रारंभ होने से पूर्व कुनकुरी विकास खंड के बेल जोड़ा नदी से लेकर मयाली कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई है। जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उत्साह से कलश यात्रा में शामिल हुए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय शामिल हुईं। कथा सुनने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मयाली प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास हर हर महादेवए जय भोलेनाथए शंकर भगवान की जय जयकार से शिव धाम गुंजने लगा है।

यह भी पढ़ें: Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव

Pandit Pradeep Mishra: कथा के पहले दिन शिव भक्ति में डूबे श्रद्धालु

हर हर महादेव से गूंजता पूरा स्थल, शिव भक्ति से डूबे श्रद्धालुगण, यहां का भक्तिमय वातावरण सचमुच चकित करने वाला था। शिव महापुराण कथा का वाचन कर रहे पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से हो रहे भगवान शिव की दिव्य कथा ने भक्ति का ऐसा रस घोला की शिवभक्त झूमते नजर आए।

शुक्रवार को शिव महापुराण कथा के पहले दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन में कहा कि जो कोई कैलाश मानसरोवर का यात्रा नहीं कर पाता वो मधेश्वर महादेव का दर्शन कर ले, जीवन धन्य हो जाएगा। भारत भूमि पर और सनातन धर्म में जन्म लेना सौभाग्य की बात है। महाराज ने देवराज ब्राह्मण के जीवन से जुड़े कथा को सुनाकर सार्थक कर्म कर जीवन जीने का संदेश भी दिया।

जशपुर जिला प्रशासन ने भी श्रदालुओं की सुविधा के लिए पूरे इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम स्थल में मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पंडाल, भोजन, पेयजल, पार्किंग, अस्थाई शौचालय, साफ -सफाई, सुरक्षा, रूट चार्ट, मेडिकल सहित अन्य व्यवस्था किया गया है। इसके साथ ही जिले के कोने कोने से 40 बसों को श्रदालुओं को लाने ले जाने के लिए स्पेशल परमिट जारी किया गया है।

विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के तौर पर मधेश्वर पहाड़ी को मान्यता

कुनकुरी विकासखंड में विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के तौर पर मान्यता प्राप्त मधेश्वर महादेव के समीप हो रहे शिव महापुराण कथा को सुनने छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों से बड़ी संया में भक्तगण यहां पहुंचे हैं। 27 मार्च तक चलने वाली इस कथा में श्रद्धालुगण दिव्य अनुभव प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी शिव महापुराण कथा का रसपान किया।

कुनकुरी मयाली में विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास महाशिवपुराण कथा का आयोजन 21 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा महाशिवपुराण कथा सुनाया जाएगा।