28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क बनवा दो वर्ना थाना उड़ा देंगे, डी कंपनी की धमकी से मचा हड़कम्प

उत्तर प्रदेा के जौनपुर में डी-33 नाम के गैंग ने धमकी भरा पत्र भेजा है, जिसमेें एक क्षतिग्रस्त सड़क को एक महीने के अंदर बनवाने की मांग की गई है। सड़क न बनने पर दो थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा पत्र थाने की दीवार पर चिपकाया गया है।

2 min read
Google source verification
Threats to Blast Police stations

जौनपुर में थाना उड़ाने की धमकी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में धमकी देने का एक अजब-गजब मामला सामने आया है। डी 33 गैंग ने धमकी दी है कि सड़क बनवा दो वर्ना थाना उड़ा देंगे। इस तरह की धमकी से पुलिस भी हैरान है। पुलिस ने इस मामले में धमकी भरे पत्र (Threats Letter) के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- जौनपुर में एक के बाद एक एनकाउंटर, अब रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने मारी गोली

जर्जर रोड में बनवाने की मांग को लेकर डी गैंग ने जौनपुर के रामपुर और सुरेरी थाने को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इतना ही नहीं धमकी भरा पत्र थाने की दीवार पर चिपका दिया गया है। जानकारी सामने आई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें- जौनपुर के चंदवक थाने की वसूली लिस्ट वायरल, जानिये कितनी लिखी है हर महीने की वसूली


रामपुर-कठवतिया रोड काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है। इस तरफ से आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक इसे बनवाने की मांग उठाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। इसी बीच डी-33 नाम से एक गैंग ने रामपुर थाने के पिलर पर एक धमकी भरा पत्र चिपका दिया। धमकी में साफ लिखा गया है कि जल्द ही रामपुर-कठवतिया रोड न बनाया गया तो रामपुर और सुरेरी थाने को बम से उड़ा दिया जाएगा। हर हाल में अक्टूबर लास्ट तक इस टूटी हुई सड़क का मरम्मत नहीं करा दी जाए।

इसे भी पढ़ें- शराब पीने से रोका तो पत्नी को बेरहमी से पिटाई, मड़हे को लगा दी आग, जिंदा जल गई पत्नी

2-2 थाने उड़ाए जाने की धमकी सामने आई तो पुलिस महकमा सकते में आ गया धमकी वाले पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि यह किसी की शरारत है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By Javed Ahmad