
जौनपुर में थाना उड़ाने की धमकी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में धमकी देने का एक अजब-गजब मामला सामने आया है। डी 33 गैंग ने धमकी दी है कि सड़क बनवा दो वर्ना थाना उड़ा देंगे। इस तरह की धमकी से पुलिस भी हैरान है। पुलिस ने इस मामले में धमकी भरे पत्र (Threats Letter) के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जर्जर रोड में बनवाने की मांग को लेकर डी गैंग ने जौनपुर के रामपुर और सुरेरी थाने को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इतना ही नहीं धमकी भरा पत्र थाने की दीवार पर चिपका दिया गया है। जानकारी सामने आई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है।
रामपुर-कठवतिया रोड काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है। इस तरफ से आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक इसे बनवाने की मांग उठाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। इसी बीच डी-33 नाम से एक गैंग ने रामपुर थाने के पिलर पर एक धमकी भरा पत्र चिपका दिया। धमकी में साफ लिखा गया है कि जल्द ही रामपुर-कठवतिया रोड न बनाया गया तो रामपुर और सुरेरी थाने को बम से उड़ा दिया जाएगा। हर हाल में अक्टूबर लास्ट तक इस टूटी हुई सड़क का मरम्मत नहीं करा दी जाए।
इसे भी पढ़ें- शराब पीने से रोका तो पत्नी को बेरहमी से पिटाई, मड़हे को लगा दी आग, जिंदा जल गई पत्नी
2-2 थाने उड़ाए जाने की धमकी सामने आई तो पुलिस महकमा सकते में आ गया धमकी वाले पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि यह किसी की शरारत है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
By Javed Ahmad
Published on:
29 Jun 2021 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
