26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिन्दू धर्म का गलत प्रचार कर धर्म बदलवाने के आरोप में चार जिलों के 271 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लोगों ने कहा, हिंदू धर्म पर हो रहे कुठाराघात पर लगेगा विराम।

2 min read
Google source verification
court

हाईकोर्ट ऑर्डर

जौनपुर. हिन्दू धर्म के बारे में गलत प्रचार कर छल से धर्म बदलवाकर ईसाई बनवाने के आरोप में मिशनरी केंद्र संचालक दुर्गा प्रसाद यादव समेत 271 लोगों के खिलाफ बुधवार की शाम धोखाधड़ी, साजिश, किसी धर्म को अपमानित करना तथा उसको क्षति पहुंचाने का मुकदमा चंदवक पुलिस ने दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण को लेकर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता बृजेश सिंह ने धारा 156/3 के तहत प्रार्थना पत्र देकर दुर्गा यादव, कीरित राय, जितेंद्र व जौनपुर सहित चार जिलों के 260 पादरी तथा 8 युवतियों के खिलाफ सनातन के विरूद्ध प्रचार करने, लालच व बहला-फुसला कर ईसाई बनाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। उनकी अपील के बाद कोर्ट ने पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिये थे।

डिप्टी CM केशव मौर्य ने किया INDIA POST PAYMENTS BANK का उद्घाटन, कहा यह बैंकिंग क्षेत्र में नया आयाम साबित होगा

अदालत का यह आदेश संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि हिंदू धर्म पर जिस तरह से कुठाराधात किया जा रहा था और लोगों को प्रलोभन देकर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा था। इससे उस पर रोक लगेगी।

UP की यह महिला कांग्रेस नेता देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट

इस कार्रवाई के बाद चंदवक, डोभी, खुज्झी, कछवन, भूलनडीह, जरासी, दुम्मा सहित तमाम गांव में लोगों को काफी प्रसन्नचित देखा गया। ईसाई मिशनरी की इस सक्रियता को लेकर पिछले काफी दिनों से लोग लगातार शासन-प्रशासन को कोस रहे थे। उनका कहना था कि इतने दिनों से यह काम सबके सामने हो रहा था। थाने से लेकर जिला प्रशासन तक को इसकी भनक थी, किंतु किसी ने भी इसे रोकना मुनासिब नहीं समझा।

लड़की के पिता ने भाई के साथ मिलकर किया मोहन लाल का कत्ल, छोटी बेटी से था संबंध

By Javed Ahmad