इस प्रतियोगिता में झाबुआ के कलाकार मास्टर यग्नेशकुमार नाट्य, वाद्य संगीत (रोटो एवं इलेक्ट्रीक पेड) की राज्य स्तरीय प्रतियोगितां में उत्कृट प्रदर्शन कर नई दिल्ली में 2 एवं 3 मई को होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। मास्टर यग्नेश केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 9वीं के छात्र होकर बचपन से साज रंग के माध्यम से वाद्य एवं संगीत के कई आयोजनों में अपनी कला का प्रदर्शन करते रहे।