19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IB अफसर हत्या मामला : अफसर की पत्नी से एसीबी कांस्टेबल के थे अवैध संबंध, फुलप्रूफ प्लान के साथ की हत्या

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
ib

ib

झालावाड़ ।

राजस्थान के झालावाड़ में आईबी अधिकारी की हत्या का मामला सामने आया है। आईबी अधिकारी की पत्नी के साथ अवैध संबधों के कारण ही आईबी अधिकारी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के मामले में पुलिस पूर्व मे आईबी अधिकारी की पत्नी समेत पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर चुकी है।

झालावाड़ शहर मे कुछ समय पहले हुए आईबी अधिकारी चेतनप्रकाश की हत्या का मुख्य अभियुक्त प्रवीण राठौर को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस ने हाई-प्रोफाइल हत्या का कुछ समय पहले खुलासा किया था। इस केस मे आईबी अधिकारी चेतन प्रकाश की हत्या का मुख्य कारण मुख्य अभियुक्त प्रवीण राठौर का आईबी अधिकारी की पत्नी से अवैध सम्बन्ध थे। इसी कारण मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपियों ने आईबी अधिकारी की दोनी जांघो मे केटामाइन इन्जेक्शन की हेवी डोज लगाकर और नाक दबा कर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने इस मामले में आईबी अधिकारी की पत्नी अनिता मीणा समेत शाहरुख,प्रिन्स,फरहान को गिरफ्तार कर, केटामाइन इन्जेक्शन उपलब्ध करने वाला निजी हॉस्पिटल के लैब इन्चार्ज को भी गिरफ्त में ले लिया है।


ये हुआ था पूरा मामला...

बता दें कि 14 फरवरी 2018 को आईबी अधिकारी चेतन प्रकाश गलाना पुत्र महादेव निवासी रामगंज मंडी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सदर थाना क्षेत्र की पुलिया के पास मिला था। मृतक के पिता ने इस मामले की रिपोर्ट सदर थाना झालावाड़ में दर्ज करवाई थी। इसी जांच के दौरान मृतक के पिता महादेव मीणा ने कोर्ट में उसके पुत्र का हत्या करने संबंधी मामला प्रस्तुत किया था। जिस पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात अपराधीयों की तलाश शुरू कर दी थी।

इस दौरान पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। आईबी अधिकारी की हत्या आरोपी प्रवीण राठौर के आईबी अधिकारी की पत्नी से अवैध सम्बन्ध थे। इस बात के खुलासे के बाद पुलिस ने चेतन की पत्नी समेत सभी आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया हैं और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

यहां पढ़ें पूरा मामला :-

- पति काे मारकर प्रेमिका काे दिया तोहफा, अवैध सम्बंधाें काे छुपाने के लिए बना रखा था बहन

- आईबी ऑफिसर की जिंदगी की कीमत सिर्फ 20 हजार

- IB Officer murder case हवस ने इतना पागल कर दि‍या था कि‍ रोज बनाते थे मारने के मंसूबे