8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan: पेट्रोल पंप वाले ने पत्नी के सामने पति को कह दी ऐसी बात, उसने रिवाल्वर निकाली और गोली चला दी…

Crime News: उसने अपनी पत्नी के सामने अपमानित होने की बात कहकर हंगामा खड़ा कर दिया।

2 min read
Google source verification
डीज़ल चोरी का अजब खेल, बोलेरो में लगी थीं दो नंबर प्लेट, पकड़े जाने पर हुआ खुलासा...(photo-patrika)

प्रतीकात्मक तस्वीर - पत्रिका

Rajasthan Crime News: झालावाड़ शहर के मामा.भांजा चौराहे स्थित एक पेट्रोल पंप पर गुरुवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने उत्पात मचा दिया। मामूली विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने सेल्समैन पर पिस्टल तान दी और हवा में फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

इंतजार कराने पर भड़क गए आरोपी

घटना रात करीब 1 बजे की है। पुलिस के अनुसार पेट्रोल पंप का सेल्समैन उस समय एक अन्य ग्राहक की बाइक में पेट्रोल डाल रहा था। तभी तीन लोग जिनमें दो युवक और युवती शामिल थे…,बाइक से पहुंचे और पेट्रोल भरने की मांग करने लगे। सेल्समैन ने उन्हें महज 2 मिनट रुकने को कहा लेकिन यह बात उनमें से एक आरोपी को नागवार गुजरी। उसने अपनी पत्नी के सामने अपमानित होने की बात कहकर हंगामा खड़ा कर दिया।

सेल्समैन पर तान दी पिस्टल

विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने सेल्समैन से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच विक्की यादव उर्फ भाया और अंकित काला नामक बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर सेल्समैन पर तान दी। जान बचाने के लिए सेल्समैन भागकर केबिन में घुस गया। आरोपी यहीं नहीं रुके, उन्होंने हवा में फायरिंग कर पूरे पंप पर अफरा.तफरी मचा दी। घटना के दौरान आरोपियों ने पंप पर तोड़फोड़ भी की। पंप मैनेजर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है।

पुलिस ने की दबिश, कारतूस बरामद

कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि मौके से एक जिंदा और एक खाली कारतूस बरामद किया गया है। आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।