11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी बस ने बेकाबू होकर बाइक को मारी टक्कर, फिर पिकअप से जा टकराई, हादसे में 4 घायल

पीथाखेड़ी गांव के समीप सोमवार रात एक निजी बस बेकाबू ( Uncontrol Bus ) हो गई। जिसने पहले बाइक को टक्कर ( Road Accident In Jhalawar ) मारी और फिर सामने से आ रही पिकअप से भिंग गई और बस पलटी खा गई। हादसे में चार जने घायल हो गए। ( Jhalawar Crime News )

2 min read
Google source verification
Uncontrol bus crashed from bike and pickup

Uncontrol bus crashed from bike and pickup

झालावाड़/सुनेल
सुनेल-पिड़ावा मार्ग के पीथाखेड़ी गांव के समीप सोमवार रात एक निजी बस बेकाबू ( Uncontrol Bus ) हो गई। जिसने पहले बाइक को टक्कर ( Road Accident In Jhalawar ) मारी और फिर सामने से आ रही पिकअप से भिंग गई और बस पलटी खा गई। हादसे में चार जने घायल हो गए।

यह है पूरा मामला ( Jhalawar Crime News )

थानाधिकारी धर्माराम चौधरी ( Jhalawar Police ) ने बताया कि रात करीब 8 बजे सुनेल की ओर से जा रही निजी बस ने बाइक सवार मगीसपुर निवासी तूफान मेघवाल (25), देवीलाल मेघवाल (35), गंगाराम मेघवाल (60) को टक्कर मार दी। वहीं पिड़ावा की ओर से आ रही पिकअप से भिंडत होने से उसमें सवार झालरापाटन निवासी राजा मंसूरी (35) घायल हो गए। जिन्हें पिड़ावा की 108 और 104 एम्बुलेंस से सुनेल चिकित्सालय में लाया गया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर देवीलाल मेघवाल और गंगाराम मेघवाल को झालावाड़ चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया।


मौके से बस चालक फरार

वहीं गनीमत यह रही कि इस दौरान बस में कोई भी यात्री मौजूद नही था। जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद मौके से बस चालक फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

इधर, सड़क हादसे में एक महिला की मौत

वहीं दूसरी ओर झालावाड़ के पनवाड़ कस्बे के मध्य से गुजर रहे देवली-अरनिया स्टेट हाईवे पर सोमवार सुबह को सरपंच प्रत्याशी के प्रचार में जा रही जीप का आगे का टायर अचानक फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर रोड के पास चार-पांच पल्टी खाते हुए खेत में उतर गई। इस दौरान गाडी में सवार लोगो में से एक महिला की पनवाड़ अस्पताल में मौत ( Woman Killed In Road Accident ) हो गई। जबकि गंभीर घायलों को कोटा रैफर किया गया।

यह भी पढ़ें...

स्कूल में फहराया उल्टा तिरंगा, शिकायत अधिकारी तक पहुंची तो दौड़ते-भागते शिक्षक पहुंचे स्कूल


की महिलाएं बनाने जा रही थीं एक और शाहिन बाग, लेकिन...


जिसे परिजन चारों ओर तलाश रहे थे उसका कुएं में मिला शव, मचा कोहराम