18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं देवभूमि से आपसे एक नया रिश्ता जोड़ने आया हूं : पुष्कर धामी

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दूसरे दिन झालावाड़ जिले की डग विधानसभा के पिपलिया चौराहे पर सभा हुई।

2 min read
Google source verification
pushkar_dhami.jpg

झालावाड़। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दूसरे दिन झालावाड़ जिले की डग विधानसभा के पिपलिया चौराहे पर सभा हुई। सभा को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने संबाेधित किया। धामी ने सभा में कहा कि वैसे तो देवभूमि उत्तराखंड से पूरे देश ने रिश्ता जोड़ रखा है, लेकिन व्यक्तिगत यहां चलकर आपसे एक नया रिश्ता बनाने आया हूं। इसी रिश्ते के नाते मैं आपसे अपील कर रहा हूं कि अब समय आ गया है। आप सब देशविरोधी ताकतों, मोदी व सनातन के खिलाफ जहर उगलने वालों को सबक सिखाओ। अगर इनको समय पर सबक नहीं सिखाया तो आप सोच सकते हो कैसे दिन देखने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: राजस्थान के इन जिलों पर मानसून मेहरबान, अब इतने देर में होने वाली है झमाझम बारिश

इससे पहले धामी कोटा से सड़क मार्ग से पहुंचे और परिवर्तन यात्रा का हिस्सा बने। इसके बाद परिवर्तन यात्रा झालारापाटन से होते हुए पिपलिया चौराहे पर पहुंची। यहां सभा में धाम ने कहा कि झालावाड़ जिला कभी गुमनाम हुआ करता था, लेकिन राज्य में जब भाजपा की सरकार आई तो यहां विकास की गंगा बहने लगी। जो क्षेत्र डार्क जोन था वहां अब डेम बन गए और नदियां बह रही हैं। यह क्षेत्र खेती में पंजाब, गंगानगर को टक्कर दे रहा है। अभी आपने कांग्रेस सरकार का समय देखा, न समय पर नलों में पानी आ रहा है और न बिजली मिल रही है। हर शख्स परेशान हो रहा है।

यह भी पढ़ें- असम के मुख्यमंत्री का गहलोत से सवाल- क्यों है राजस्थान में असम से महंगा पेट्रोल-डीजल?

इससे पहले भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा ने मंगलवार शाम को अकलेरा से झालावाड़ जिले में प्रवेश किया। कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में सांसद दुष्यंत सिंह, मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन आदि शामिल रहे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहले दिन यात्रा में शामिल नहीं हुई। इस अवसर पर सांसद दुष्यन्त सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश में यह रथयात्रा निकाली जा रही है । राजस्थान की सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर रही है। उनका शोषण किया जा रहा है। लोगो को मुफ्त की रेवड़ी बांटी जा रही है ।