2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष; पिता-पुत्र की हत्या ,तलवार, लाठी-सरियों से किया हमला

Jhunjhunu News: सूरजगढ़ थाना इलाके के धींगडिया गांव में जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई। मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को डिटेन कर लिया है।

2 min read
Google source verification

झुंझुनूं। सूरजगढ़ थाना इलाके के धींगडिया गांव में जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई। मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को डिटेन कर लिया है।

जानकारी के अनुसार एक ही परिवार में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद में पहले भी झगडे़ हो चुके। गांव के विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह उसके साथ खेत में उसके पिता बाबूलाल (50), भाई सोनू (21), बहन प्रियंका (30) तथा मां सरिता (45) भी थे। इस दौरान वहां पुनिता पुत्र रामअवतार, देवेंद्र पुत्र रामअवतार, सांवरमल पुत्र नेतराम, सरोज, पवन सहित अन्य लोग आए और उन्होंने तलवार, लाठियों, सरियों से उन पर हमला बोल दिया।

मारपीट में भाई सोनू, पिता बाबूलाल, मां सरिता, बहन प्रियंका गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सूरजगढ़ के स्थानीय अस्पताल में लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। बाबूलाल, सरिता और प्रियंका को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वहां बाबूलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं सरिता को जयपुर के लिए रेफर किया गया है।

घायल विकास ने बताया कि मृतक सोनू बेंगलूरु में एक कम्पनी में काम करता है। वह चार पांच दिन पहले ही गांव आया था। मृतक बाबूलाल गांव में ही खेती करता था। दोनों पक्ष आपस में दो दादा की संतान है। नेतराम और गणपत राम दोनों भाई हैं। दोनों भाइयों के नाम करीब 20 बीघा जमीन है। इस जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कोर्ट में भी मामला चल रहा है। सूचना के बाद डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर नमूने उठाए।

यह भी पढ़ें : घर के पास कुएं में मिला मां-बेटे का शव, भाई ने यह लगाए आरोप

एसपी पहुंचे अस्पताल, घायलों से ली जानकारी


सूचना मिलने के बाद एसपी राजर्षी राज वर्मा भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से जानकारी ली। एसपी ने बताया कि धींगडिय़ा गांव में सुबह परिवार में ही आपस में मारपीट हुई है। मारपीट में पिता - पुत्र की मौत हो गई है। एक महिला को जयपुर रेफर किया गया है। इस मामले में पांच लोगों को डिटेन कर लिया गया है। मामले में जो भी दोषी है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।