
घर बैठे नौकरी करने में जयपुर, अलवर व झुंझुनूं की महिलाएं सबसे आगे
राजेश शर्मा
झुंझुनूं. राजस्थान में कई महिलाएं अब दफ्तर जाकर नहीं बल्कि घर बैठकर नौकरी कर रही हैं। वे घर का काम-काज करते हुए घर खर्च भी निकाल रही हैं। साथ ही खुद भी तकनीकी रूप से दक्ष हो रही हैं। मुख्यमंत्री वर्क फ्रोम होम -जॉब वर्क योजना Chief Minister Work from Home - Job Work Yojana के तहत राजस्थान की 1164 महिलाएं घर बैठे नौकरी कर रही हैं। इसमें जयपुर, अलवर व झुंझुनूं जिले की महिलाओं की संख्या ज्यादा है। वहीं राजसमंद, प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा में जागरूकता की कमी के चलते कम महिलाओं को इका लाभ मिल पा रहा है। 26 अगस्त 2022 से शुरू हुई इस योजना में नौकरी देने वाली निजी/ गैर सरकारी संस्था को महिला अधिकारिता विभाग प्रोत्साहित करता है। ट्रेनिंग के लिए हर महिला के हिसाब से तीन हजार रुपए दिए जा रहे हैं। इस योजना में 18 वर्ष से अधिक उम्र की कोई भी महिला ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। योजना के पोर्टल पर अपनी पसंद की नौकरी ढूंढ सकती है। किसी को घर बैठे दस हजार रुपए मिल रहे हैं तो कोई महिला तीस हजार रुपए मासिक कमा रही है।
यह काम कर रही महिलाएं
महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन परामर्श, सिलाई, सीए ऑडिट, प्रोग्रामिंग, सोफ्टवेयर डिजाइनिंग, डाटा ऐनालिसिस, वेब डिजाइनिंग, टेलीकॉलर, हस्तशिल्प से संबंधित कार्य, स्कूल ड्रेस की सिलाई, पैकेजिंग, वस्त्र उद्योग से संबंधित कार्य, जैम्स एण्ड ज्वैलरी, इनकम टैक्स फाईलिंग, आभूषण निर्माण सहित अन्य कार्य कर रही हैं।
यह जिले टॉप टेन में
जिला लाभान्वितों की संख्या
जयपुर 135
अलवर 118
झुंझुनूं 108
जोधपुर 57
नागौर 56
बीकानेर 54
बाड़मेर 49
सीकर 38
चूरू 37
सिरोही 37
यहां पर कम महिलाएं
अजमेर 36
चित्तौडगढ़ 34
दौसा 34
धौलपुर 34
डूंगरपुर 34
भरतपुर 32
पाली 31
भीलवाड़ा 25
सवाईमाधोपुर 23
जालौर 23
उदयपुर 22
हनुमानगढ़ 20
करौली 19
कोटा 19
श्रीगंगानगर 14
टोंक 14
बूंदी 11
झालावाड़ 10
बारां 9
जैसलमेर 9
बांसवाड़ा 8
प्रतापगढ़ 7
राजसमंद 7
महिलाओं की जुबानी
बगड़ की सरोज ने योजना में पंजीयन करवाया था। अब उसे घर बैठे ऑर्डर मिलने लगे हैं। वह कपड़े पर ब्लॉक प्रिंटिंग का कार्य कर रही है। खास बात यह है कि उत्पादन बेचने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ता है। जॉब देने वाले खुद उत्पाद ले जाते हैं। इसी प्रकार चकबास गांव की अंजू डिजाइनर रजाई के कवर बनाने का कार्य कर रही है। शेखसर गांव की सरपंच एवं नियोक्ता शर्मिला ने बताया कि योजना में उसे घर बैठे ही बेरोजगार महिलाएं मिल गई। अब वह उनसे ऑर्डर पर हैंडलूम के काम करवा रही है। नियोक्ता और बेरोजगारों के लिए अच्छी योजना है।
इनका कहना है
इस पोर्टल पर कोई भी महिला ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इसमें उम्र व शिक्षा की कोई बाधा नहीं है। महिला अपनी मर्जी के अनुसार जॉब ढूंढ सकती है। योजना में जिले में 108 महिलाएं रोजगार प्राप्त कर रही हैं। जॉब की नेचर के अनुसार अलग-अलग वेतन मिल रहा है।
विप्लव न्यौला, उप निदेशक, महिला अधिकारिता
Published on:
23 Mar 2023 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
