scriptCM Raje @ Jhunjhunu Live Update : बुहाना में कांग्रेस पर प्रहार कर सीएम राजे चिड़ावा-झुंझुनूं के लिए रवाना | Cm vasundhara raje Gaurav Yatra in Jhunjhunu Rajasthan | Patrika News

CM Raje @ Jhunjhunu Live Update : बुहाना में कांग्रेस पर प्रहार कर सीएम राजे चिड़ावा-झुंझुनूं के लिए रवाना

locationझुंझुनूPublished: Sep 23, 2018 03:05:17 pm

Submitted by:

vishwanath saini

www.patrika.com/sikar-news/

Cm vasundhara raje Gaurav Yatra in Jhunjhunu Rajasthan

Cm vasundhara raje Gaurav Yatra in Jhunjhunu Rajasthan

झुंझुनूं. सीएम राजे की गौरव यात्रा के शेखावाटी में दूसरे दिन सिंघाना व बुहाना में कार्यक्रम हुए। सिंघाना में सीएम ने पूर्व प्रधान नीता यादव को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई और बुहाना में सभा को सम्बोधित किया। इसके बाद वे चिड़ावा, झुंझुनूं व मंडावा में सभाओं को सम्बोधित करेंगी। बुहाना की सभा के दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए।

 

CM raje @ बुहाना : गौरव यात्रा में पूर्व प्रधान नीता यादव ने ज्वाइन की BJP

 

बुहाना सभा की झलकियां

 

-विकास कार्य गिनाए, कांग्रेस पर किया प्रहार
-शहीदों की धरा की प्रशंसा की
-सरकार का कर्ज माफी बड़ा कार्य
-फसल बीमा में किसानों को मिला लाभ
-यमुना पानी दिलाने के मामले में कहा कि इसी माह बन जाएगी डीपीआर
-सूरजगढ़, उदयपुरवाटी, चिड़ावा को मिलेगा कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी, 718 करोड़ की स्वीकृति
-कांग्रेस ने यमुना के पानी के नाम छह चुनाव जीते हैं।
-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के मामले कहा कि वेट कम कर पहुंचाया है फायदा
-पांच साल के दौरान कृषि बिजली पर एक भी पैसा नहीं बढ़ा
-घरेलू बिजली के सभी को दिसंबर तक मिलेगा कनेक्शन
-मुख्यमंत्री बुहाना से हुई रवाना
-CM का सांसद संतोष अहलावत, नेता यादव, सुरेंदर अहलावत, सुभाष पुनिया ने किया स्वागत
-सभा मे साफा पहन कर आई महिलाए
-उदयपुरवाटी के 30 जनप्रतिनिधियों ने बुहाना में Join की bjp

बरसात आने पर बनाया वाटरप्रुफ डोम


मौसम विभाग की बरसात की चेतावनी को देखते हुए झुंझुनूं में आनन-फानन में व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यहां परमवीर पीरूसिंह स्कूल के मैदान में सभा के लिए शनिवार को वाटरप्रुफ डोम बनाया गया है। पहले यहां सभा के लिए साधारण पाइप का टेंट लगाया गया था। लेकिन तडक़े तेज बरसात होने पर इसकी जगह वाटरप्रुफ डोम बनाना तय किया गया।


रात में बनाई सडक़
मंडावा. मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा की सभा के लिए शनिवार को अंतिम रूप दे दिया गया है। सभा स्थल पर वाटरप्रुफ डोम लगाया जा रहा है। सभा के बाद सीएम के फतेहपुर रवाना होने के लिए तेतरा गांव में हैलीपेड बनाया गया और ट्रायल के लिए हैलिकाप्टर भी पहुंच गया।इसके अलावा रात को ही सौंथलिया गेट से लेकर होटल कासल (गढ़) तक सडक़ बनाई गई है। तैयारियों को लेकर विधायक नरेंद्र खींचड समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने तैयारियों का जायजा लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो