6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

भाई-बहन का रिश्ता हुआ तार-तार, दो भाईयों ने अपनी ही बहन को बनाया हवस का शिकार, एक साल तक सहती रही जुल्म

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बिसाऊ गांव में अपनी ही बहन के साथ दो भाईयों पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

झुंझुनूं.

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बिसाऊ गांव में अपनी ही बहन के साथ दो भाईयों पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बहन ने दोनों भाईयों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार बिसाऊ थाना इलाके के विवाहिता ने शादी का गांव हमीरवास निवासी दो भाईयों के खिलाफ शुक्रवार को दुष्कर्म व उसकी नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है। एसएचओ सोहनलाल ने बताया कि पीडि़ता पति से अलग सीकर में दोनों बच्चों रह रही थी।हमीरवास निवासी आरोपित होशियार सिंह वर्ष2017 में शादी का झांसा देकर अपने साथ ले आया। आरोपी ने एक साल तक देह शोषण करता रहा। धमकाकर पिता से रुपए मंगवाने की बात कही है।विवाहिता ने बताया कि आरोपित पर नाबालिग बेटी छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

Read More :

भाई-बहन का रिश्ता हुआ तार-तार, दो भाईयों ने मिलकर अपनी ही बहन के साथ बारी-बारी से किया रेप

शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर हड़पे जेवरात व नकदी
मुकुंदगढ़. शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर जेवरात व नकदी हड़पने के आरोप में पुलिस थाने में इस्तगाशे के जरिये मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक गांव नाहरसिंहानी निवासी रामेश्वरलाल बांवरिया ने रिपोर्ट दी है कि 35 हजार रूपए देकर उसकी शादी एक मार्च 2018 को नागौर के बांटलिया मारोठ निवासी कानी देवी के साथ हुई थी। आरोपिता पत्नी कानी देवी ने गुढा के खीवासर निवासी देवीलाल बांवरिया, कालू, मोहनी देवी व मच्छो के साथ मिलकर एकराय होकर षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी कर 16 मई को उसके घर से 47 हजार रूपए नकद व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।


सास बहू के साथ मारपीट
उदयपुरवाटी.पुलिस थाने में घर में घुसकर सास बहू के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस जानकारी के अनुसार टोडपुरा निवासी बिमला देवी मीणा ने राजु मीणा के खिलाफ घर में घुसकर उसके व उसकी बहू के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।