scriptनकल की सामग्री मिलने पर छात्रा को परीक्षा से किया बाहर, छत पर चढ़कर दी कूदने की धमकी | Student climbs on the roof, threatens to jump | Patrika News

नकल की सामग्री मिलने पर छात्रा को परीक्षा से किया बाहर, छत पर चढ़कर दी कूदने की धमकी

locationझुंझुनूPublished: Feb 20, 2019 11:40:42 pm

Submitted by:

abdul bari

सूचना पर कोतवाल गोपालसिंह ढाका पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रा से समझाइश की।

 कूदने की धमकी

नकल की सामग्री मिलने पर छात्रा को परीक्षा से किया बाहर, छत पर चढ़कर दी कूदने की धमकी

झुंझुनूं.
शहर में राणी सती मंदिर के निकट एक कॉलेज में परीक्षा देने के लिए पहुंची एक छात्रा के पास नकल की सामग्री मिलने पर उसे परीक्षा से बाहर कर दिया। इस घटना के बाद यहां जमकर हंगामा हुआ। कुछ देर बाद छात्रा राणी सती मंदिर की छत पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी। छात्रा को मंदिर की छत पर चढ़ा देखकर नीचे लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। अचानक हुए इस मामले से इलाके में अफरा तफरी मच गई।
परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया
सूचना पर कोतवाल गोपालसिंह ढाका पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रा से समझाइश की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस व कॉलेज स्टॉफ के सदस्यों ने उसे नीचे उतारा। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। बाद में छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो