
Block Account Manager recruitment 2018, जिला स्वास्थ्य समिति, कालाहांडी ने ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, एमएचयू सहित अन्य 59 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 19 मई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
जिला स्वास्थ्य समिति, कालाहांडी में रिक्त पदाें का विवरणः
• ब्लॉक अकाउंट मैनेजर / एडीईओ: 01 पद
• डीईओ: 02 पद
• आरडीएसके एमएचटी: 23 पद
• आरबीएसके-डीआईआईसी: 02 पद
• आयुष-एमओ (सीएचसी / पीएचसी): 17 पद
• एमएचयू: 14 पद
जिला स्वास्थ्य समिति, कालाहांडी में ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, एमएचयू सहित अन्य रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड,शैक्षणिक / टेक्निकल योग्यता और अनुभव:
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता/अनुभव और अन्य जानकारी के लिए www.kalahandi.nic.in को देखें।
जिला स्वास्थ्य समिति, कालाहांडी में ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, एमएचयू सहित अन्य रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेज सकते हैं-चीफ डिस्ट्रिक्ट मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ ऑफिसर,कालाहांडी, भवानीपटना।
जिला स्वास्थ्य समिति, कालाहांडी में ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, एमएचयू सहित अन्य रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 19 मई 2018
Block Account Manager recruitment notification 2018:
जिला स्वास्थ्य समिति, कालाहांडी ने ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, एमएचयू सहित अन्य 59 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
कालाहांडी का परिचयः
कालाहांडी उड़ीसा के कलाहान्डी जिले का एक शहर है। ओड़िशा का वर्तमान कलाहान्डी जिला प्राचीन काल में दक्षिण कोसल का हिस्सा था। आजादी के बाद इसे ओड़िशा में शामिल कर लिया गया। उत्तर दिशा से यह नवपाडा और बालंगीर, दक्षिण में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और पूर्व में बूध एवं रायगढ़ जिलों से घिरा हुआ है। पूर्वी सीमा पर स्थित भवानीपटना जिला मुख्यालय है। 8197 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैले इस जिले में जूनागढ़, करलापट, खरियर, अंपानी, बेलखंडी, योगीमठ और पातालगंगा आदि प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।
Published on:
04 May 2018 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
