27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ECIL walk in interview – साइंटिफिक असिस्टेंट व जूनियर आर्टिसन के पदाें की भर्ती, करें आवेदन

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) ने टेक्निकल आॅफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट व जूनियर आर्टिसन

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Aug 16, 2018

ECIL jobs

ECIL walk in interview - साइंटिफिक असिस्टेंट व जूनियर आर्टिसन के पदाें की भर्ती, करें आवेदन

ECIL Scientific Assistant recruitment 2018, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) ने टेक्निकल आॅफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट व जूनियर आर्टिसन के 04 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य इन पदाें के लिए 17 अगस्त 2018 को आयोजित हाेने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

ECIL की विज्ञप्ति के अनुसार इन पदाें के लिए आवेदकों की नियुक्त कॉन्ट्रैक्टुअल बेसिस पर एक साल के लिए की जाएगी। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

टेक्निकल आॅफिसर - 01 पद
वेतनमान - 23,000 रूपए प्रतिमाह।

साइंटिफिक असिस्टेंट - 02 पद
वेतनमान - 17,498 रूपए प्रतिमाह।

जूनियर आर्टिसन - 01 पद
वेतनमान - 15,912 रूपए प्रतिमाह।

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) में योग्यता मानदंड, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:

टेक्निकल असिस्टेंट - किसी रेकॉग्नाइज्ड इंस्टिट्यूशन/यूनिवर्सिटी से कम से कम कुल 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग और फर्स्ट क्लास डिप्लोमा के साथ पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस।

साइंटिफिक असिस्टेंट - गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा रेकॉग्नाइज्ड किसी इंस्टिट्यूशन/यूनिवर्सिटी से रेगुलर कोर्स (फुल टाइम कोर्स) के तहत कम से कम 60% कुल अंकों के साथ मैथमेटिक्स /फिजिक्स /केमिस्ट्री /इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रथम श्रेणी में बीएससी। तथा सुपरवाइजरी लेवल पर कंप्यूटर रिलेटेड सेंटर में ऑपरेशन &मेंटेनेंस का न्यूनतम 01 साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस।

जूनियर आर्टिसन - इलेक्ट्रॉनिक्स /विद्युत / कंप्यूटर / इंस्ट्रुमेंटेशन में ITI पास होने के साथ वायवीय और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के परीक्षण / रखरखाव /संचार गैजेट / इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम / कंप्यूटर आदि में अाैद्याेगिक अनुभव।


आयु सीमा:

25 - 30 साल

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) में आवेदन कैसे करें:

पात्र उम्मीदवार वेबसाइट www.ecil.co.in से आवेदन का फॉर्मेट डाउनलोड कर सकते हैं और भरे हुए आवेदन पत्र तथा सभी आवश्यक ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स के साथ ECIL ZONAL OFFICE, Panagal Building, Ground Floor, 1A, Jeenis Road, Saidapeta,Chennai-600015 में 17 अगस्त 2018 को सुबह 09:30 से पूर्वाह्न 12:00 बजे तक होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

Ph.Nos.044-24314489/ 24349085/ 24340130

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा आैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


महत्वपूर्ण तिथि:

वॉक-इन-सिलेक्शन / इंटरव्यू - 17 अगस्त 2018 को सुबह 09:30 से पूर्वाह्न 12:00 बजे तक।

ECIL Scientific Assistant recruitment 2018:

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) ने टेक्निकल आॅफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट व जूनियर आर्टिसन के 04 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।