11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICMR में निकली कई पदों की बड़ी भर्ती, 9 जुलाई से पहले यहां करें अप्लाई

ICMR यानी इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च में कई पदों की बड़ी भर्ती निकली है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 28, 2018

ICMR Recruitment 2018

ICMR में निकली कई पदों की बड़ी भर्ती, 9 जुलाई से पहले यहां करें अप्लाई

icmr यानी इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च में कई पदों की बड़ी भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत कुल 71 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। काउंसिल की तरफ से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत तीन तरह के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिनमें असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट और अपर डिविजनल क्लर्क के पद शामिल है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2018 रखी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु की गणना 10 जुलाई 2018 के आधार पर की जा रही है। इसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च की इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार है—


पद, संख्या एवं वेतनमान—
पद का नाम— सहायक
कुल पद— 4
वेतनमान— 35400 रूपए से 1124400 रूपए

पद का नाम— पर्सनल असिस्टेंट
कुल पद— 3
वेतनमान— 35400 रूपए से 1124400 रूपए

पद का नाम— क्लर्क
कुल पद— 64
वेतनमान— 25500 से 81100 रूपए

आवेदन करने की अंतिम तिथि— 10 जुलाई 2018

शैक्षणिक योग्यता—
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से बैचलर की डिग्री के अलावा कंप्यूटर लिटरेसी में बैचलर्स या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया—
इस भर्ती में आॅनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्राप्त अंकों व टाइपिंग और शॉर्टहैंड टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।

इस भर्ती के लिए जानी नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—

https://www.icmr.nic.in/Employment_Opportunities/Vacancy%20Notice%20Administrative%20Staff.pdf

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—

http://180.179.13.165/icmrreg18live/index.html

डीआईसी बैतूल में साइकोलॉजिस्ट की भर्ती
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बैतूल, मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालिए जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र डीआईसी बैतूल में साइकोलॉजिस्ट के पदों की भर्ती की जा रही है। यह सीधी भर्ती है जिसके लिए आज से दिवस के भीतर आवेदन किया जा सकता है। यह भर्ती पूर्ण रूप से संविदा आधारित है। इस भर्ती में उम्मीदर का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जा रहा है। इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार है—


पद का नाम— साइकोलॉजिस्ट
पदों की संख्या— 1
शैक्षणिक योग्यता— स्नातक साइकोलॉजी
अनुभव— शासकीय या अद्र्धशासकीय संस्थान में 3 वर्ष का कार्यानुभव
आयु सीमा— 31.12.2017 तक अधिक 35 वर्ष
संविदा मानदेय— 20000 रूपए प्रतिमाह
यहां से करें अप्लाई— इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किया गया है जिसको भरकर जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र जिला बैतूल में जमा कराना है। इसके बाद पात्र उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवार को नियुक्ति दी जाएगी।