
UPPBPB UP Police SI And ASI Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस एसआई के 9534 पदों पर भर्ती निकाले जाने के बाद एक और भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के जरिए पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं में रिक्त SI और ASI के पदों को भरा जाएगा। पुलिस विभाग में यह भर्ती जिन ब्रांचों के लिए निकाली गई है, उनमें गोपनीय शाखा और लेखा ब्रांच शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। यह भर्ती कुल 1329 पदों पर की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 1 मई 2021 से शुरू हो जाएगी। विस्तृत अधिसूचना का लिंक पत्रिका डॉट कॉम पर नीचे दिया गया है।
यूपी पुलिस भर्ती के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 31 मई 2021
कुल पदों की संख्या - 1329 पद
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट/क्रेडिट कार्ड के द्वारा किया जा सकता है।
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 से अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों की आयु, ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट के साथ 33 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही ओ लेवल कम्प्यूटर कोर्स किया हुआ होना चाहिए। उम्मीदवारों की कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टाइपिंग गति का परीक्षण भी किया जाएगा।
मेन्टल एबिलिटी -100 अंक
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और टाइपिंग/आशुलिपिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सभी चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण करवाया जाएगा। उसके बाद फाइनल मेरिट जारी कर, नियुक्ति दी जाएगी।
Published on:
26 Mar 2021 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
