14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल खनिज एवं धातु लिमिटेड ने इंजीनियर, ऑपरेटर, तकनीशियन एवं अन्य विभन्नि 49 रिक्त पदों पर भर्ती

KMML (केरल खनिज एवं धातु लिमिटेड) ने इंजीनियर, ऑपरेटर, तकनीशियन एवं अन्य विभन्नि 49 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Oct 08, 2017

kmml

KMML (केरल खनिज एवं धातु लिमिटेड) ने इंजीनियर, ऑपरेटर, तकनीशियन एवं अन्य विभन्नि 49 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार डाक के माध्यम से 12 अक्टूबर 2017 तक कर सकते हैं।

केरल खनिज एवं धातु लिमिटेड ( KMML) में रिक्त पदों का विवरणः
1. प्रोसेस इंजीनियर , पद : 06
योग्यता : केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हो।


2. मैकेनिकल इंजीनियर, पद : 04
योग्यता : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हो।


3. इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर, पद : 02
योग्यता : इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिग्री हो।


4. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, पद : 01
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हो।


5. सेफ्टी ऑफिसर , पद : 01
योग्यता : किसी भी ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री हो। साथ में इंडस्ट्रीयल सेफ्टी में डिग्री या डिप्लोमा हो।
मासिक वेतन : उपरोक्त पदों के लिए 21,900 रुपये होगी।


6. प्रोसेस ऑपरेटर, पद : 14
योग्यता : केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीएसी केमेस्ट्री


7. तकनीशियन - फिटर , पद : 08
योग्यता : अपने ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट।


8. तकनीशियन - इलेक्ट्रीशियन, पद : 01
योग्यता : इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हो / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।


9. तकनीशियन - इंस्ट्रूमेंटेशन, पद : 03
योग्यता : इंस्ट्रूमेंटेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।


10. तकनीशियन - वेल्डर , पद : 02
योग्यता : ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हो।


11. जूनियर एनालिस्ट, पद : 02
योग्यता : बीएससी केमेस्ट्री


12. तकनीशियन कम मशीनिस्ट , पद : 01
योग्यता : मैकेनिस्ट/ टर्नर ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हो।


13. तकनीशियन - स्पंज हैंडलिंग, पद : 02
योग्यता: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।


14. खलासी , पद : 02
योग्यता : आठवीं पास हो और छह साल का अनुभव हो।
मासिक वेतन : उपरोक्त पदों के लिए 16,200 रुपये प्रति माह।


शैक्षिक योग्यता : आठवीं / आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री (इंजीनियरिंग / इंडस्ट्रियल सेफ्टी) / बी.एससी. (कमेस्ट्री) अथवा इसके समकक्ष डिग्री हो|


आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि : 12-10-2017
आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 01जनवरी 2017 के अनुसार 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।


आवेदन प्रक्रिया :

-इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा।
-इसके लिए एक आवेदन फार्म तैयार करें। इसमें अपना नाम, उम्र, क्वालीफिकेशन, अनुभव आदि की जानकारी देनी होगी।
-इसके साथ योग्यता के अनुसार आवेदन के साथ सभी दस्तावेजों को संग्लित कर लें।
-इसमें अपनी फोटो के साथ सभी फोटोकॉपी दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्ट कर उपरोक्त पते पर भेज दें।

पता : जनरल मैनेजर, केरला मिनरल एंड मेटल लिमिटेड, सनकारमंगलम चावरा, पीजी कोलम - 691583

KMML (केरल खनिज एवं धातु लिमिटेड) ने इंजीनियर, ऑपरेटर, तकनीशियन एवं अन्य विभन्नि 49 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।