
KMML (केरल खनिज एवं धातु लिमिटेड) ने इंजीनियर, ऑपरेटर, तकनीशियन एवं अन्य विभन्नि 49 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार डाक के माध्यम से 12 अक्टूबर 2017 तक कर सकते हैं।
केरल खनिज एवं धातु लिमिटेड ( KMML) में रिक्त पदों का विवरणः
1. प्रोसेस इंजीनियर , पद : 06
योग्यता : केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हो।
2. मैकेनिकल इंजीनियर, पद : 04
योग्यता : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हो।
3. इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर, पद : 02
योग्यता : इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिग्री हो।
4. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, पद : 01
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हो।
5. सेफ्टी ऑफिसर , पद : 01
योग्यता : किसी भी ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री हो। साथ में इंडस्ट्रीयल सेफ्टी में डिग्री या डिप्लोमा हो।
मासिक वेतन : उपरोक्त पदों के लिए 21,900 रुपये होगी।
6. प्रोसेस ऑपरेटर, पद : 14
योग्यता : केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीएसी केमेस्ट्री
7. तकनीशियन - फिटर , पद : 08
योग्यता : अपने ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट।
8. तकनीशियन - इलेक्ट्रीशियन, पद : 01
योग्यता : इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हो / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।
9. तकनीशियन - इंस्ट्रूमेंटेशन, पद : 03
योग्यता : इंस्ट्रूमेंटेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।
10. तकनीशियन - वेल्डर , पद : 02
योग्यता : ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हो।
11. जूनियर एनालिस्ट, पद : 02
योग्यता : बीएससी केमेस्ट्री
12. तकनीशियन कम मशीनिस्ट , पद : 01
योग्यता : मैकेनिस्ट/ टर्नर ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हो।
13. तकनीशियन - स्पंज हैंडलिंग, पद : 02
योग्यता: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
14. खलासी , पद : 02
योग्यता : आठवीं पास हो और छह साल का अनुभव हो।
मासिक वेतन : उपरोक्त पदों के लिए 16,200 रुपये प्रति माह।
शैक्षिक योग्यता : आठवीं / आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री (इंजीनियरिंग / इंडस्ट्रियल सेफ्टी) / बी.एससी. (कमेस्ट्री) अथवा इसके समकक्ष डिग्री हो|
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि : 12-10-2017
आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 01जनवरी 2017 के अनुसार 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया :
-इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा।
-इसके लिए एक आवेदन फार्म तैयार करें। इसमें अपना नाम, उम्र, क्वालीफिकेशन, अनुभव आदि की जानकारी देनी होगी।
-इसके साथ योग्यता के अनुसार आवेदन के साथ सभी दस्तावेजों को संग्लित कर लें।
-इसमें अपनी फोटो के साथ सभी फोटोकॉपी दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्ट कर उपरोक्त पते पर भेज दें।
पता : जनरल मैनेजर, केरला मिनरल एंड मेटल लिमिटेड, सनकारमंगलम चावरा, पीजी कोलम - 691583
KMML (केरल खनिज एवं धातु लिमिटेड) ने इंजीनियर, ऑपरेटर, तकनीशियन एवं अन्य विभन्नि 49 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
08 Oct 2017 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
