scriptMAHAGENCO Recruitment 2022 : जूनियर इंजीनियर (JE) और सहायक अभियंता (AE) के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन | MAHAGENCO Recruitment 2022 for Junior Engineer JE and Assistant Engineer AE Posts Apply Online | Patrika News

MAHAGENCO Recruitment 2022 : जूनियर इंजीनियर (JE) और सहायक अभियंता (AE) के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: Nov 18, 2022 03:06:44 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

MAHAGENCO Recruitment 2022 : महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (MAHAGENCO) कंपनी में 600 से अधिक खाली पदों के लिए नौकरी के अधिसूचना जारी की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर इंजीनियर (JE) और सहायक अभियंता (AE) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आवेदन कर सकते है।

MAHAGENCO Recruitment 2022

MAHAGENCO Recruitment 2022

MAHAGENCO Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (MAHAGENCO) कंपनी में 600 से पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। जारी अधिसूचना के अनुसार, खाली पदों के लिए जूनियर इंजीनियर (JE) और सहायक अभियंता (AE) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। फ्रेशर उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इस भर्ती के तहत 661 खाली पद भरे जाएंगे। उपरोक्त पदों में से 339 पद जेई पदों के लिए और 322 पद एई के लिए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahagenco.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 17 नवंबर, 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 17 दिसंबर, 2022


सहायक अभियंता (AE)
विद्युतीय के लिए : 122 पद
यांत्रिक के लिए : 122 पद
उपकरण के लिए : 61 पद
महाजेनको कर्मचारी : 34 पद
कुल पोस्ट : 339 पद

जूनियर इंजीनियर (JE)
विद्युतीय के लिए : 116 पद
यांत्रिक के लिए : 116 पद
उपकरण के लिए : 48 पद
महाजेनको कर्मचारी : 32 पद
कुल पोस्ट : 322 पद


सहायक अभियंता (AE)
मैकेनिकल स्ट्रीम: मैकेनिकल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग / इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग / थर्मल इंजीनियरिंग / मैकेनिकल एंड ऑटोमेशन में स्नातक की डिग्री।
इलेक्ट्रिकल स्ट्रीम: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / कंट्रोल इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंटेशन / पावर सिस्टम और हाई वोल्टेज इंजीनियरिंग / में स्नातक की डिग्री। पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / पावर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल एंड पावर इंजीनियरिंग।
इंस्ट्रूमेंटेशन स्ट्रीम: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / इंस्ट्रूमेंटेशन ऑफ कंट्रोल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री।
जूनियर इंजीनियर (JE)
मैकेनिकल स्ट्रीम: मैकेनिकल में डिप्लोमा।
इलेक्ट्रिकल स्ट्रीम: इलेक्ट्रिकल / पावर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और पावर में डिप्लोमा
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी।
इंस्ट्रुमेंटेशन स्ट्रीम: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंस्ट्रुमेंटेशन इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में डिप्लोमा।
यह भी पढ़ें

Police Recruitment 2022: 689 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन


जारी अधिसूचना के अनुसार आवदेन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 38 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।


प्रशिक्षण अवधि के दौरान : 22,000/- रुपये प्रति माह
प्रशिक्षण अवधि के दौरान : 18,000/- रुपये प्रति माह

यह भी पढ़ें

ITBP Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती, ऐसे करें आवेदन




— सबसे पहले आधिकरिक वेबसाइट mahagenco.in पर जाएं।
— होमपेज पर अधिसूचना का चयन करें और ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें।
— आवेदन रजिस्टर करने के लिए, नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें।
— ऑनलाइन आवेदन में भरे गए विवरण को भरें और सत्यापित करें।
— इसके बाद यह सुनिश्चित करना कि आपके द्वारा भरा गया फोटोग्राफ, हस्ताक्षर अपलोड किया गया है और अन्य विवरण सही हैं।
— अब ‘भुगतान’ टैब पर क्लिक करें और भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख ले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो