11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में मार्इनिंग सरदार व सर्वेयर के 220 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने मार्इनिंग सरदार, जूनियर आेवरमैन व सर्वेयर के 220 रिक्त पदों पर भर्ती लिए आवेदन आमंत्रित

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Aug 16, 2018

NCL recruitment

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में मार्इनिंग सरदार व सर्वेयर के 220 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ncl mining sirdar recruitment 2018, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने मार्इनिंग सरदार, जूनियर आेवरमैन व सर्वेयर के 220 रिक्त पदों पर भर्ती लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 सितंबर 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 220
• मार्इनिंग सरदार : 58 पद

• जूनियर आेवरमैन: 137 पद

• सर्वेयर: 25 पद


नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

मार्इनिंग सरदार :
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड मैट्रीकुलेट या समकक्ष उत्तीर्ण।
- डीजीएमएस द्वारा कोल मार्इन्स रेग्युलेशन 57 के अनुरूप जारी किया गया माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट धारित करता हो या काेर्इ एेसा अन्य सर्टिफिकेट जो अावेदक को कोल मार्इन्स रेग्युलेशन 57 के अनुरूप माइनिंग सरदार का कार्य करने के लिए अधिकृत करता हो, को धारित किए हो।
- वैध गैस टेंस्टिंग आैर वैध फर्स्ट एेड धारित किए हाे। अथवा
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से त्रिवर्षीय डिप्लोमा इन माइनिंग अर्भियांत्रिकीय की अर्हयता हो।
- डीजीएमएस द्वारा कोल मार्इन्स रेग्युलेशन 57 के अनुरूप जारी किया गया अाेवेरमैनशिप सर्टिफिकेट धारित करता हो या कोर्इ एेसा अन्य सर्टिफिकेट जो आवेदक काे कोल मार्इंस रेग्युलेशन 57 के अनुरूप माइनिंग सरदार का कार्य करने के लिए अधिकृत करता हो, को धारित किए हो।
- वैध गैस टेस्टिंग अौर वैध फर्स्ट एेड धारित किए हो।

अन्य पदाें पर योग्यता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा:

आयु सीमा: अधिकतम 30 वर्ष

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार एनसीएल की आधिकारिक साइट वेबसाईट http://nclcil.in के माध्यम से 24 सितंबर 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

• आधिकारिक वेबसाइट पर पूर्ण अधिसूचना प्रकाशन की तिथि: 28 अगस्त 2018

• ऑनलाइन पंजीकरण और फॉर्म सबमिशन प्रारंभ होने की तिथि: 10 सितंबर 2018

• ऑनलाइन पंजीकरण और फॉर्म सबमिशन समाप्ति की तिथि: 24 सितंबर 2018

• ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि: उम्मीदवार मैन पॉवर / भर्ती विभाग एनसीएल मुख्यालय को प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ, केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से 15 अक्टूबर 2018 तक भेज सकते हैं।

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में मार्इनिंग सरदार, जूनियर आेवरमैन व सर्वेयर के 220 रिक्त पदों पर भर्ती लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।