scriptHigh Court Recruitment 2022: कम्प्यूटर ऑपरेटर के 30 पदों पर निकलीं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन | Patna High Court recruitment 2022 Apply for 30 computer operator | Patrika News

High Court Recruitment 2022: कम्प्यूटर ऑपरेटर के 30 पदों पर निकलीं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: Mar 22, 2022 03:45:24 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

High Court recruitment 2022 : पटना हाई कोर्ट ने कम्प्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 30 कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है।

computer_operators111.jpg

Stenographer, Patna High Court, sarkari naukri, Computer Operators, Typists, job alert, sarkari naukri, Govt job, job in bihar, bihar Naukri,

High Court recruitment 2022 : हाईकोर्ट में नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके पास एक शानदार मौका है। पटना उच्च न्यायालय ने 30 कंप्यूटर ऑपरेटर-सह-टाइपिस्ट पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- patnahighcourt.gov.in पर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल, 2022 तय की गई है। कम्प्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 1 जनवरी 2022 को उम्र 18 से 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर पटना एचसी होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
— इसके बाद कंप्यूटर ऑपरेटर-सह-टाइपिस्ट भर्ती परीक्षा विकल्प चुनें।
— अब ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
— इसके बाद पटना उच्च न्यायालय भर्ती 2022 आवेदन भरें।
— पटना उच्च न्यायालय भर्ती आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
— भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

यह भी पढ़ें – RBI Recruitment 2022: आरबीआई में ग्रेड बी के लिए 294 पदों पर नौकरी, जानिए वैकेंसी डिटेल


चयन प्रक्रिया
उच्च न्यायालय तीन चरणों – लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट (अंग्रेजी और हिंदी) और एक साक्षात्कार दौर के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन करेगा।

पात्रता मापदंड
आवेदकों के पास सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। कम से कम छह महीने की अवधि के कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स से डिप्लोमा / सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है। आवेदकों के पास अंग्रेजी (40 शब्द प्रति मिनट) और हिंदी (30 शब्द प्रति मिनट) दोनों में टाइपिंग दक्षता का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
अनारक्षित / बीसी / ईबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित आवेदकों को परीक्षा शुल्क के रूप में 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ओएच श्रेणी के तहत 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें – NIMCET 2022 Exam: NIT जमशेदपुर ने जारी की एग्जाम डेट, यहां चेक करें शेड्यूल

वेतनमान
चयनित आवेदकों को 7वें पीआरसी के पे मैट्रिक्स में 25,500 – 81,100 रुपये (स्तर 4) के बीच मासिक वेतन मिलेगा। वे पटना उच्च न्यायालय के अधिकारी और कर्मचारी नियम 2021 के तहत स्वीकार्य भत्तों के लिए भी पात्र हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो