scriptसरकार का Govt Jobs को लेकर बड़ा फैसला, युवाओं पर होगा ये असर | Rajasthan govt announces rojgar sandesh new policy in hindi | Patrika News

सरकार का Govt Jobs को लेकर बड़ा फैसला, युवाओं पर होगा ये असर

locationजयपुरPublished: Aug 27, 2020 07:25:56 am

मोबाइल ऐप एवं डिजिटल संस्करण जल्द से जल्द लांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2020, Government Job 2020, Sarkari Naukri 2020, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2020, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, rajasthan news, jobs in rajasthan, 10th pass govt jobs 2020, UPSC, government jobs, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news,

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2020, Government Job 2020, Sarkari Naukri 2020, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2020, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, rajasthan news, jobs in rajasthan, 10th pass govt jobs 2020, UPSC, government jobs, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news,

श्रम एवं रोजगार विभाग का पाक्षिक न्यूज लेटर रोजगार संदेश में अब सरकारी नौकरियों के अलावा नामचीन निजी कम्पनियों की भर्तियों की सूचना भी होगी। इस बारे में विभाग के सचिव डॉ. नीरज ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि न्यूज लेटर को और अधिक उपयोगी व सरल बनाया जाएगा ताकि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार अवसरों की जानकारी समय पर मिल सके। मोबाइल ऐप एवं डिजिटल संस्करण जल्द से जल्द लांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेः हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स में है शानदार प्यूचर ऑप्शन्स, ऐसे बनाएं कॅरियर

ये भी पढ़ेः आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग में बनाए कॅरियर, विदेश में मिलेगी जॉब्स

उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार द्वारा रोजगार संदेश में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अन्तर्गत निकलने वाली नौकरियों की जानकारी युवाओं को दी जाती है। इसमें भर्तियों की संख्या, उनके लिए आवश्यक योग्यता, आवेदन की अंतिम तिथि व अन्य सभी जानकारियां विस्तार से दी जाती हैं ताकि युवा सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो