scriptSarkari Naukri:निकली सैकड़ों पदों पर भर्तीं, फटाफट आज ही करें अप्लाई | Sarkari Naukri: Apply for 1140 posts in Jharkhand PSC | Patrika News
जॉब्स

Sarkari Naukri:निकली सैकड़ों पदों पर भर्तीं, फटाफट आज ही करें अप्लाई

Sarkari Naukri: इस वक्त कई सरकारी विभागों में हजारों नौकरियां निकली हुई हैं जिनके लिए युवा अप्लाई कर सकते हैं।

जयपुरOct 01, 2019 / 12:52 pm

सुनील शर्मा

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2019, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy,

Govt Jobs in Hindi

Sarkari Naukri: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 1140 विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें सहायक प्रसारण प्रशाखा पदाधिकारी के 362, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिए 223, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के लिए 139, अंचल निरीक्षक के लिए 170, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के लिए 241 और प्लानिंग असिस्टेंट के 5 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन लेने की प्रक्रिया 18 सितम्बर से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, 2019 निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ेः इंटीरियर डिजाइन सेक्टर में जबरदस्त स्कोप, जानिए कैसे बनाए कॅरियर

ये भी पढ़ेः यूरोपीय देश घूमना पसंद करते हैं भारतीय, जानिए कौनसा शहर है सबसे ज्यादा पसंदीदा

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की परीक्षा के माध्यम से ही होगा। प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा। दोनों परीक्षाओं में बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे। परीक्षाओं में प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा और गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग के तौर पर 1 अंक काटा जाएगा। चयन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

ये भी पढ़ेः अगर आजमाएंगे ये टिप्स तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता

ये भी पढ़ेः 4 मंत्र जो बदल देंगे आपकी तकदीर, बिजनेस में होगा जबरदस्त फायदा

परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए एक हजार रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 250 रुपए देय होंगे। विकलांगों के लिए नियमानुसार छूट दी जाएगी। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है।

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 35 वर्ष, ईबीसी और बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष तथा महिलाओं और एसटी वर्ग के लिए आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करते समय अभ्यर्थी सावधानी बरते, किसी भी गलत जानकारी देने के लिए आवेदक स्वयं ही जिम्मेदार होगा।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में के बारे में…

सीजीपीईबी
पद- फार्मासिस्ट ग्रेड 3
पद संख्या- कुल 163 पद
अंतिम तिथि- 6 अक्टूबर, 2019
https://vyapam.cgstate.gov.in

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट
पद- पर्सनल असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 771 पद
अंतिम तिथि- 6 अक्टूबर, 2019
https://delhidistrictcourts.nic.in

आइएसएम, धनबाद
पद- डिप्टी रजिस्ट्रार आदि
पद संख्या- कुल 191 पद
अंतिम तिथि- 4 नवंबर, 2019
https://www.iitism.ac.in

एनआइटी, जालंधर
पद- टेक्नीकल असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 93 पद
अंतिम तिथि- 2 अक्टूबर, 2019
http://www.nitj.ac.in

डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ रिसर्च
पद- फेलो
पद संख्या- कुल 65 पद
अंतिम तिथि- 15 दिसंबर, 2019
https://www.icmr.nic.in

सीआइएसएफ
पद- कॉन्स्टेबल/ ट्रेड्समैन
पद संख्या- कुल 914 पद
अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर, 2019
https://www.cisf.gov.in/

बीईएल
पद- इंजीनियर
पद संख्या- कुल 30 पद
अंतिम तिथि- 3 अक्टूबर, 2019
http://www.bel-india.in/

Home / Education News / Jobs / Sarkari Naukri:निकली सैकड़ों पदों पर भर्तीं, फटाफट आज ही करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो