
home voting in Rajasthan Election भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनावों में होम वोटिंग की पहल की गई है। चयनित मतदाता मतदान बूथ पर वोट करने जाएंगे तो उनको मताधिकार का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से शुरू होने वाली होम वोटिंग का शेड्यूल पार्टियों के साथ ही मतदाताओं के साथ शेयर किया जा चुका है। जोधपुर जिले की दस सीटों में होम वोटिंग के लिए 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल मतदाता 2457 व कुल दिव्यांग मतदाता 346 हैं। ये सभी मतदाता 16 से 21 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे।
होम वोटर्स से मतदान के लिए होगा संपर्क
घर से वोट डालने वाले मतदाताओं से संपर्क कर उनसे वोट डालने के लिए कहा जाएगा। तय तिथि तक वोट नहीं डालते है तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र का मतदाता बूथ पर जाकर मतदान के लिए पात्र नहीं होगा, क्योंकि ऐसे मतदाताओं के नाम के आगे पहले से ही पीबी अंकित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- rajasthan election 2023 : राजस्थान में भाजपा ने अपनाया सख्त रुख, इन 22 बागियों की पार्टी में एंट्री पर बैन!
इसलिए बुजुर्गों तक पहुंच रहे प्रत्याशी
होम वोटिंग करने वाले मतदाताओं तक प्रत्याशी पहुंचने लगे हैं। प्रत्याशियों ने होम वोङ्क्षटग करने वाले मतदाताओं की सूची भी जिला निर्वाचन आयोग से मांगी है। साथ ही प्रत्याशी इन होम वोटर्स तक इसलिए भी पहुंच रहे हैं क्योंकि बुजुर्ग मतदाता जिस भी पार्टी को वोट करेंगे, उनका पूरा परिवार भी उसी मानसिकता के आधार पर वोट करेंगे।
इस तरह हुआ चयन
बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की वोङ्क्षटग के लिए बीएलओ के जरिए सर्वे करवाया गया। बाद में इस प्रक्रिया के तहत फॉर्म भरवाया गया। जिन लोगों ने इस फॉर्म को भरा, उन्हें होम वोङ्क्षटग का अधिकार दिया गया। होम वोटिंग के लिए एक अधिकारी सहित सात लोगों की टीम बनाई गई हैं। इसमें तीन कर्मचारी और तीन पुलिसकर्मी होंगे। ये टीम विधानसभावार जाकर वोटिंग करवाएगी और शाम को बैलेट पेपर एक बॉक्स में जमा करके संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के पास कार्यालय में भेजेंगे। वहां से मतगणना स्थलों पर यह बॉक्स आएंगे।
कहां कितने बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स
- फलोदी
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता- 277
दिव्यांग मतदाता- 36
- लोहावट
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता- 174
दिव्यांग मतदाता- 39
- शेरगढ़
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता- 266
दिव्यांग मतदाता- 33
- ओसियां
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता- 176
दिव्यांग मतदाता- 16
- भोपालगढ़
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता- 329
दिव्यांग मतदाता- 46
- सरदारपुरा
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता- 283
दिव्यांग मतदाता- 63
- जोधपुर शहर
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता- 218
दिव्यांग मतदाता- 10
- सूरसागर
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता- 280
दिव्यांग मतदाता- 35
- लूणी
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता- 329
दिव्यांग मतदाता- 35
- बिलाड़ा
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता- 125
दिव्यांग मतदाता- 33
Published on:
12 Nov 2023 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
