
अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के विराजमान होने के बाद देशभर से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ सिलसिला जारी है। इस कड़ी में राज्य सरकार की ओर से बुजुर्गों को भी अयोध्याधाम की यात्रा कराई जाएगी। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 अंतर्गत 5 फरवरी को सुबह 11 बजे विशेष ट्रेन भगत की कोठी (जोधपुर) से अयोध्या-हरिद्वार- ऋषिकेश के लिए रवाना होगी। विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि इस ट्रेन में भगत की कोठी (जोधपुर) रेलवे स्टेशन से जोधपुर संभाग के 580 यात्री, मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन से बीकानेर व हनुमानगढ़ डिवीजन के 200 यात्री सहित कुल 780 यात्री यात्रा में सवार होंगे।
विभाग कर रहा सूचित
विभाग की ओर से इन 780 यात्रियों को इन दोनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए सूचित किया जा रहा है, ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सके। इन यात्रियों को भगत की कोठी (जोधपुर) रेलवे स्टेशन पर सुबह 7 बजे व मेड़ता रोड़ रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे रिपोर्ट करना है। सभी चयनित तीर्थयात्रियों को फोन व संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है।
5 दिन की होगी यात्रा
यात्री को अपने साथ ऑनलाइन आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र), मूल जनआधार/आधार / दो पासपोर्ट साइज फोटोलाना होगा। साथ ही औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपड़े आदि लाने होंगे। विभाग की ओर से ट्रेन में 5 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन आदि की व्यवस्थाएं होंगी व यात्रा नि:शुल्क रहेगी।
इधर विहिप-संघ के कार्यकर्ताओं ने किए रामलला दर्शन
विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व इससे जुड़े संगठन के पदाधिकारी सहित 3200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने अयोध्या यात्रा कर रामलला के दर्शन किए। प्रचार प्रमुख अमित पाराशर ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने सरयू नदी में स्नान के साथ जलाभिषेक कर दशरथ महल, कनक भवन, सीता रसोई, हनुमान गढ़ी, भरत कुंड, नंदीग्राम सहित अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन किए। यात्रियों की पहली ट्रेन बुधवार रात जोधपुर पहुंची व दूसरी ट्रेन गुरुवार रात 10 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
Published on:
01 Feb 2024 02:26 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
