
फाइल फोटो- पत्रिका
राजस्थान के जोधपुर शहर के सरदारपुरा बी रोड पर रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक ने तीन पिल्लों को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में डॉग लवर मौके पर जमा हो गए।
देर रात तक बी रोड और सरदारपुरा थाने पर भीड़ बनी रही। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को उसके घर के अंदर से दस्तयाब किया और शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। सरदारपुरा पुलिस थाना ने बताया कि आरोपी आकाश पुत्र सत्यनारायण प्रजापत को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।
यह वीडियो भी देखें
नेहरू पार्क की एनजीओ सदस्य अदिति बरडिया ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करने की कार्रवाई कर रही है। सोमवार सुबह पिल्लों का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सालय में करवाने के बाद आगे की कार्रवाई की गई।
Published on:
01 Sept 2025 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
