
Rajasthan Chunav 2024: दूसरे चरण के मतदान में जोधपुर लोकसभा सीट पर हुई वोटिंग में नए समीकरण बने हैं। खास बात यह कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 5 प्रतिशत तो लोकसभा चुनावों की तुलना में 7 प्रतिशत मतदान कम हुआ है, लेकिन पहली बार शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान घटा है। शहरी क्षेत्रों में ज्यादा मतदान हुआ। निर्वाचन विभाग के अनुसार जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में अनुमानित 63.3 प्रतिशत मतदान हुआ। यह आंकड़ा अभी अंतिम नहीं है। दरअसल, जोधपुर लोकसभा सीट के अंर्तगत जोधपुर जिले की सात विधानसभा के साथ ही एक विधानसभा जैसलमेर की पोकरण है। जोधपुर जिले की सातों ही विधानसभाओं में जो मतदान प्रतिशत विधानसभा चुनाव में रहा, उससे लोकसभा में हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 7-19 प्रतिशत वोट की गिरावट आई है। जानकारों की मानें तो लोगों का रूझान लोकसभा चुनाव से ज्यादा विधानसभा के चुनाव में रहता है। इसके चलते वोटिंग प्रतिशत में अंतर आ रहा है।
पोकरण विधानसभा में सबसे बड़ा अंतर सामने आया है। विधानसभा चुनाव में यहांं 88.48 प्रतिशत मतदान हुआ था। लोकसभा में यह घटकर 69.45 प्रतिशत रहा। करीब 19 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। इधर, शेरगढ़ में भी विधानसभा चुनाव में 74.51 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत करीब 14 प्रतिशत घटा है। यानि लोकसभा चुनाव में शेरगढ़ विधानसभा में 59.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस बार लोहावट में मतदान सिर्फ 62 प्रतिशत ही रहा है। जबकि तीन महीने पहले ही विधानसभा चुनावों में यह प्रतिशत 77 से ज्यादा था। यानि 15 प्रतिशत मतदान घटा है। पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में भी 6 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। इस कम मतदान के बाद यहां से किस पार्टी को बढ़त मिलेगी इसको लेकर भी अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं।
विसं क्षेत्र- प्रतिशत 2019 लोकसभा- प्रतिशत 2023 विधानसभा- प्रतिशत 2024 लोकसभा
पोकरण- 74.63- 87.79- 69.45
फलोदी- 65.46- 68.61- 61.26
लोहावट- 68.68- 77.01- 62.37
लूणी- 68.27- 73.03- 59.93
सूरसागर- 69.23- 68.99- 67.05
शहर- 66.26- 66.3- 64.41
शेरगढ़- 66.87- 74.51- 59.71
सरदारपुरा- 68.56- 65.97- 64.13
Updated on:
27 Apr 2024 11:53 am
Published on:
27 Apr 2024 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
