जोधपुरPublished: May 12, 2023 12:32:11 pm
Akshita Deora
Road Accident: परीक्षा देकर परीक्षा केंद्र से निकले भाई व बहन की बाइक को निजी बस की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई।बस दोनों को को करीब 500 मीटर तक घसीटते ले गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Road Accident: परीक्षा देकर परीक्षा केंद्र से निकले भाई व बहन की बाइक को निजी बस की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई।बस दोनों को को करीब 500 मीटर तक घसीटते ले गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नेतड़ा की ओर एनएच 62 पर बावड़ी महाविद्यालय के आगे हुआ। दुर्घटना के बाद भी वाहन चालक मौके से वाहन को भगा कर बावड़ी पुलिस चौकी के आगे लाकर खड़ा कर दिया।
हादसे की सूचना पर करवड़ एवं खेड़ापा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सड़क पर बिखरे क्षत-विक्षत शव निजी वाहनों से बावड़ी अस्पताल पहुंचाया। वहीं एसीपी मंडोर राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर, खेड़ापा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया, करवड़ सीआई बुद्धाराम मय जाब्ते बावड़ी स्थित सीएचसी पहुंचे तो दूसरी तरफ हादसे में काल का ग्रास बने मृतक के परिजन एवं भारी मात्रा में ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में जुट गई।