
जोधपुर। राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) कार्ड का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपए की दवाइयों के बिल उठाने के मामले में जालोरी गेट के भीतर स्थित मेडिकल दुकान के मालिक को अदालत ने सात दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया। पुलिस की अब तक की जांच में बासनी स्थित निजी अस्पताल और उसके चिकित्सक का मेडिकल स्टोर मालिक से गठजोड़ की आशंका गहराती जा रही है। आरजीएचएस कार्ड धारक 87 वर्षीय मोहन कंवर को कैंसर मरीज बताकर लगातार इलाज व कीमती दवाइयां लेना सामने आया था। जबकि वृद्धा को कैंसर ही नहीं है। वृद्धावस्था, शरीर में गांठ व मानसिक हालत ठीक न होने से वृद्धा चलने में असक्षम है। उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए आना बता दिया गया था।
अस्पताल व चिकित्सक पर गहराते संदेह के बादल
इण्डिया हैल्थ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की जांच कमेटी ने वृद्धा के पोते से जांच की थी। जिसने अवगत कराया था कि वो दादी का इलाज कराने मथुरादास माथुर अस्पताल व महात्मा गांधी अस्पताल ही ले गए थे। जबकि बासनी स्थित एक निजी अस्पताल ने अपनी पहली रिपोर्ट में कमेटी को अवगत कराया कि वृद्धा अस्पताल आई थी। दूसरी रिपोर्ट में बताया कि मोहन कंवर अस्पताल आई थी, लेकिन सील व डॉक्टर इलाज लिखी पर्ची फर्जी है। थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की वृद्धा के अस्पताल आने की लिखित स्वीकोराक्ति से अस्पताल संदेह के दायरे में है। जबकि वृद्धा कभी वहां गई तक नहीं।
मेडिकल स्टोर से अस्पताल की अनेक मोहरें जब्त
जालोरी गेट के भीतर झंवर मेडिकल एजेंसीज, बासनी में फैक्ट्री व मालिक के मकान की तलाशी ली थी। मकान में मालिक का कमरा व दुकान सील की गई है। मेडिकल दुकान से निजी अस्पताल की अनेक मोहरें और पर्चियां जब्त की गईं हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दुकान से दवाइयां जारी होने के बाद अस्पताल से पर्चियां अपलोड तो नहीं की जाती थी। थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह का कहना है कि लालसागर के आदर्श नगर निवासी झंवर मेडिकल एजेंसीज के मालिक जुगल पुत्र पूनमचंद झंवर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिन के रिमाण्ड पर भेजा गया। दुकान के सेल्समैन की भूमिका सामने नहीं आने पर छोड़ा गया है। जांच कमेटी ने घोटाले के संबंध में निजी अस्पताल में जांच की थी। निजी अस्पताल प्रशासन की ओर पुलिस में फर्जी सीलें व पर्चियां बनाने का आरोप लगाकर लिखित शिकायत दी थी। जिसे पुलिस ने जांच में रखा है। पुलिस का कहना है कि यह शिकायत अस्पताल प्रशासन ने बचाव में दी थी।
Published on:
29 Sept 2023 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
