28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: मई महीने में राजस्थान में क्यों हो रही आंधी-तूफान के साथ बारिश, मौसम विभाग ने कर दिया बड़ा खुलासा

Rajasthan Weather Alert: अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी ले रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन, जोधपुर शहर में दिन व रात का पारा 5 डिग्री से अधिक गिरा, एक सप्ताह तक हीटवेव से राहत

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan weather alert

Western Disturbance Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारत और पाकिस्तान से लगती सीमा पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण आंधी, बादल और बरसात का मौसम बना रहा है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन अरब सागर के साथ बंगाल की खाड़ी से भी नमी खींच रहा है, जिसके कारण तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।

बीते चौबीस घंटे में जोधपुर में 7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बरसाती मौसम से दिन और रात के तापमान में भी पांच डिग्री से अधिक की गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार दो पश्चिमी विक्षोभ लगातार आने से ऐसा मौसम हुआ है।

अब आगे क्या

अगले चार पांच दिन बादल व आंधी का मौसम बना रहेगा। अगले एक सप्ताह तक हीटवेव की संभावना नहीं है। मई के दूसरे पखवाड़े में गर्मी तेज होने के आसार हैं।

यह वीडियो भी देखें

सात डिग्री गिरा पारा

सूर्यनगरी में रविवार की सुबह बादलों की ओट में हुई। न्यूनतम तापमान करीब सात डिग्री गिरकर 21.9 डिग्री पर आ गया जो सामान्य से साढ़े चार डिग्री कम था। सुबह नौ बजे तक रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। उसके बाद धूप निकली।

मौसम में नमी अधिक होने से तेज गर्मी से निजात रही। दोपहर में तापमान 37.3 डिग्री पर पहुंचा जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम था। पारा कम होने से भीषण गर्मी से निजात रही। शाम ढलने के बाद मौसम सामान्य हो गया। दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के 10 जिलों के लिए अभी-अभी नया अलर्ट, तूफानी हवा के साथ बारिश के लिए रहें तैयार