
सीएम अशोक गहलोत File Photo
CM Ashok Gehlot attack on BJP : सीएम अशोक गहलोत आज गृह नगर जोधपुर के व्यस्त दौरे पर रहेंगे। जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, भाजपा की यात्रा फ्लाप है। सीएम गहलोत ने अपनी सरकार की योजनाओं की बड़ाई करते हुए कहा कि हमारी सभी योजनाओं की चर्चा देश भर में हो रही है। उन्होंने कहा हमने सोशल सिक्योरिटी के लिए जो भी कानून बनाए हैं वह पूरे देश में लागू होना चाहिए। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने महंगाई से जनता को बहुत राहत दी है। जनता राजस्थान सरकार के काम से बहुत खुश है। हमें पूरा विश्वास है कि हम अगली सरकार बनाने जा रहे हैं। राजस्थान की सड़कें शानदार हैं। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा फ्लाप है। मानहानि केस पर सीएम अशोक गहलोत ने एलान किया कि वह जेल जाने का तैयार हैं।
कई स्थानीय कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज गृह नगर जोधपुर में कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह साढ़े 11 बजे जयपुर से विशेष विमान से जोधपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर सवा 12 बजे जोधपुर हाई कोर्ट में नवनिर्मित महाधिवक्ता कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे उम्मेद स्टेडियम में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत शुरू हो रहे राज्य स्तरीय मुकाबलों का अवलोकन करेंगे।
यह भी पढ़ें - Mission 2023 : सीएम गहलोत करेंगे 9 दिन में 3160 किमी की यात्रा, जयपुर से 27 सितंबर को होगी शुरू
मुख्यमंत्री देर रात जयपुर लौटेंगे
मुख्यमंत्री गहलोत एक लाभार्थी उत्सव में जिसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना के लाभार्थियों को लाभ हस्तांतरित किए जाएंगे। इसके बाद वे मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में, शाम 6 बजे सुरपुरा एम्यूजमेंट पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में, शाम 7 बजे आरटीओ आरओबी लोकार्पण कार्यक्रम में, रात 8 बजे मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री देर रात 10 बजे जोधपुर से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें - Good News : न्यूनतम आय गारंटी कानून बनाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य, जानें कैसे मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
Updated on:
25 Sept 2023 12:09 pm
Published on:
25 Sept 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
