3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर क्राइम फाइल : मौत, हादसे, देह शोषण, लूट और गिरफ्तारी की घटनाओं से दहला शहर

लूणी थाना क्षेत्र के हमीरनगर में गुरुवार रात जीप व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

6 min read
Google source verification
crime scene in jodhpur

crime news of jodhpur, jodhpur news, murder in jodhpur, man dies in road accident, road accidents in jodhpur, woman molested, purse loot, loot in jodhpur, theft in jodhpur, dowry case in jodhpur

व्यवसायी की संदिग्ध हालात में मौत


जोधपुर . प्रतापनगर थानां क्षेत्र अंतर्गत ज्वाला विहार के मकान में कपड़ा व्यवसायी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। व्यवसायी एक व्यक्ति से लम्बे अरसे से परेशान था। हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर के बजाय सिर्फ मर्ग दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ज्वाला विहार निवासी अनीशकुमार सिन्धी (४३) गुरुवार मध्यरात्रि १२.४५ बजे घर में लहूलुहान हो गया। उसके सिर में सामने की तरफ चोट आई हुई थी। पत्नी ने उसे लहूलुहान हालत में देखा तो देवर जतिन मोटवानी को वहां बुलाया। फिर उसे गंभीर हालत में मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए, जहां उनकी मृत्यु हो गई। शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। मृतक के भाई जतिन ने शुक्रवार सुबह रिपोर्ट दी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजन को सौंपा। मृतक के भाई जतिन का आरोप है कि बड़े भाई अनीश ने गुरुवार देर शाम उसे नई सड़क स्थित कपडे़ की दुकान बुलाया था, जहां पहुंचने पर बड़े भाई ने उसे बताया कि विश्वजीत उर्फ बन्टी नाडोल उसे बहुत परेशान कर रहा है। उसे आत्महत्या के लिए विवश किया जा रहा है। यदि बन्टी का मामला नहीं निपटता है तो उसे आत्महत्या करनी पड़ेगी। बड़े भाई को समझा कर जतिन घर लौट आया था। बडे़ भाई ने आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि मृतक व बन्टी के बीच लेनदेन का विवाद हो सकता है। थानाधिकारी अचलसिंह ने बताया कि मर्ग दर्ज किया गया है। जांच के बाद ही कारणों के बारे में पता लग पाएगा।

----------

जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु

लूणी थाना क्षेत्र के हमीरनगर में गुरुवार रात जीप व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। लूणी थानाधिकारी प्रशिक्षु देवकिशन ने बताया कि रोहिचाकलां निवासी शिवलाल पुत्र पोकरराम विश्नोई फींच गांव से मोटरसाइकिल पर रोहिचाकलां जा रहा था। रास्ते में हमीरनगर के पास सामने से आ रही जीप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जीप चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर के दौरान घायल मोटरसाइकिल चालक शिवलाल को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

-----------

इलाज में लापरवाही से मौत का आरोप

जोधपुर.चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में नहर रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हृदय रोगी की मौत में लापरवाही का आरोप लगाया गया है। चिकित्सक के खिलाफ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में मामला दर्ज किया गया है। उप निरीक्षक गणपतलाल के अनुसार हाथीराम का ओडा में कलियों का बास निवासी शालू पुत्री चंद्रसिंह की ओर से निजी अस्पताल के एक डॉक्टर के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने से मरीज की मृत्यु होने का मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि हार्ट की बीमारी होने पर पिता चन्द्रसिंह राजपूत को गत एक दिसम्बर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी जांच की गई। फिर हृदय का ऑपरेशन कर के उसमें स्टंट भी लगाए गए। उसी रात मरीज की तबीयत बिगड़ गई और फिर उनकी मृत्यु हो गई थी। मृतक की पुत्री का आरोप है कि चिकित्सक ने इलाज में लापरवाही बरती। इससे पिता की मृत्यु हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

-----------

देह शोषण का आरोपी युवक गिरफ्तार

जोधपुर. बनाड़ थाना पुलिस ने महिला का तीन साल तक देह शोषण करने और गत दिनों घर में घुस कर जबरन खोटा काम करने का प्रयास करने के मामले में शुक्रवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।थानाधिकारी जोगेंद्रसिंह ने बताया कि प्रकरण में नांदड़ी क्षेत्र के रूपनगर निवासी महेंद्र (२२) पुत्र उगमारम प्रजापत को गिरफ्तार किया गया है। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी गत सतरह दिसम्बर की रात बनाड़ रोड निवासी एक घर में घुसा था और पहली मंजिल पर कमरे में महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। महिला के चिल्लाने पर परिजन जाग गए थे। महिला ने उसी दिन आरोपी के खिलाफ पिछले तीन साल से देह शोषण करने का मामला दर्ज कराया था।

----------

महिला से बैग लूट का पर्दाफाश, दो युवक गिरफ्तार

जोधपुर.प्रतापनगर थाना पुलिस ने महिलाओं से बैग व चेन लूटने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लूट का मोबाइल बरामद किया है। आरोपियों ने शहर के कई क्षेत्रों में लूट को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस के अनुसार शहर में गत दिनों एक के बाद एक बैग व मोबाइल लूट की वारदातें हुईं। इस संबंध में संदिग्ध युवकों से पूछताछ के बाद पंचोलिया नाडी में हरिजन बस्ती निवासी पवन (२६) पुत्र राकेश बारासा व इन्द्रा कॉलोनी में सेक्टर सी निवासी अजय उर्फ टिकू (२६) पुत्र दीपक पण्डित को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने गत १७ दिसम्बर को १२वीं रोड व बोम्बे मोटर्स सर्किल के बीच मोपेड सवार नजमा बानो से बैग लूटना कबूल किया है। इनकी निशानदेही से लूट का मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने बैग व चेन लूट की कई वारदातें कबूल की है। पवन व अजय के खिलाफ पुलिस स्टेशन प्रतापनगर, सरदारपुरा व शास्त्रीनगर में लूट, चोरी और आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।

----------

मोपेड सवार महिला से पर्स लूटा

जोधपुर. बासनी कृषि मण्डी के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने मोपेड पर निकल रही महिला से पर्स लूट लिया। जिसमें सात हजार रुपए व दस्तावेज थे। बासनी थाना पुलिस के अनुसार रेलवे डीएस कॉलोनी निवासी डॉ. कविता चौधरी पत्नी रणजीत कुमार दोपहर में मोपेड पर कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर दो से घर लौट रही थी। बासनी मण्डी के पास पहुंचने पर पहले से मोटरसाइकिल लेकर खड़े तीन युवकों ने मौका पाकर महिला के हाथ से पर्स लूट लिया और मौके से भाग निकले। पर्स में सात हजार रुपए, आधार कार्ड और एटीएम कार्ड थे। महिला की सूचना पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार युवकों की तलाश में नाकाबंदी कराई, लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया।

------------

मकान के सामने खड़ा ट्रक चुरा दो लाख में बेचा, पांच गिरफ्तार


जोधपुर. डांगियावास थाना पुलिस ने गत दिनों आशापुर स्थित मकान के सामने से ट्रक चोरी के मामले में दो हिस्ट्रीशीटर व खरीदार सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बीस लाख रुपए का ट्रक सिर्फ दो लाख रुपए में बेच दिया था। थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि आशापुर निवासी दयाराम पुत्र माधुराम जाट का ट्रक गत ७ दिसम्बर की रात घर के बाहर खड़ा था, जहां से चोर चुरा कर ले गए थे। इस मामले में गंगाणा निवासी संजय खान उर्फ संजू बाबू (२५) पुत्र आसीन खान, जैसलमेर में चांधन निवासी ताराचंद (२५) पुत्र जयराम मेघवाल, विनायकपुरा भवाद निवासी सहीराम उर्फ श्रीराम (२२) पुत्र बींजाराम विश्नोई व जैसलमेर में फलसूण्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखोड़ाई निवासी गफूर खां उर्फ गफूर सादू (२४) पुत्र इब्राहीम और सांगरिया निवासी मनोहर उर्फ गब्बरसिंह (२९) पुत्र भजवानराम राव को गिरफ्तार किया गया। सहीराम करवड़ और गफूर फलसूण्ड थाने का हिस्ट्रीशीटर है। संजय, ताराचंद, सहीराम व गफूर ने ट्रक चुराया था और फिर बीस लाख रुपए का ट्रक सिर्फ दो लाख रुपए में मनोहरसिंह को बेच दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को दो-दो दिन रिमाण्ड पर भेजने के निर्देश दिए। आरोपियों से ट्रक बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हिस्ट्रशीटर सहीराम व गफूर के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, मारपीट व जानलेवा हमला आदि के आठ-आठ मामले दर्ज हैं।

-------------

दहेज हत्या के आरोपी पति को सात साल सजा, २० हजार जुर्माना

जोधपुर. न्यायालय अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश महिला उत्पीडऩ प्रकरण जोधपुर महानगर की पीठासीन अधिकारी शिवानी जौहरी भटनागर ने दहेज हत्या के आरोपी मथानिया निवासी भूराराम मेघवाल को अपनी ही पत्नी की जला कर हत्या करने व घरेलू हिंसा की धाराओं में दायर मामलों में दोषी मानते हुए सजा सुनाई है। अदालत ने वर्ष २०१३ में क्रमश: तीन व सात साल की साधारण कारावास की सजा और दस-दस हजार जुर्माना लगाया है। दोनों ही सजाएं साथ-साथ चलेंगी। मामले के अनुसार १९ दिसम्बर २०१३ को परिवादी पन्नाराम ने पुलिस थाना मथानिया में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी बहन हीरादेवी की शादी आठ महीने पहले मथानिया रिनवासी भूराराम के साथ हुई थी। दो तीन महीने बाद ही उसके पति ने दहेज की मांग करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसकी शिकायत उसकी बहन ने सात आठ रोज पहले ही की थी और १८ दिसम्बर को दोपहर तीन बजे थाने से बहन के मरने का फोन आया। पुलिस ने धारा ४९८-ए व ३०४ बी विकल्प में ३०२ आईपीसी के तहत एफआईर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू किया व चार्जशीट दायर की। अदालत में चार वर्ष मुकदमा जारी रहने के बाद आरोपी दोषी पाया गया और उसे धारा ४९८ ए के तहत ३ वर्ष का साधारण कारावास व दस हजार अर्थदंड से व धारा ३०४ बी, आईपीसी के तहत ७ वर्ष के साधारण कारावास व दस हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया। दोनों सजाएं साथ साथ चलेगी। अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक श्रवणसिंह राजपुरोहित ने पैरवी की।

----------

घर से निकला युवक लापता

बासनी (जोधपुर). कुड़ी भगतासनी थानांतर्गत सांगरिया गांव निवासी एक व्यक्ति की गुमशुदा होने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सांगरिया निवासी हीरीदेवी ने रिपोर्ट दी कि उसका पति जगदीश भील (३२) ११ दिसंबर को तेल का टैंकर लेकर जा रहे बींजाराम पुत्र बालाराम प्रजापत के साथ जयपुर गया था। वहीं १३ दिसंबर को बींजाराम के बताए अनुसार जगदीश घर पर आ रहा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। जगदीश का फोन १३ दिसंबर से बंद आ रहा है। जगदीश के परिजनों ने कई रिश्तेदारों से पता किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।