6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी करते हैं शिक्षा विभाग में नौकरी तो कल तक कर लें ये काम, वरना लगेगा बड़ा झटका

कम्प्यूटर अनुदेशक, शारीरिक शिक्षक, शिक्षक, बाबू सहित अधिकांश कार्मिक प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों में डेपुटेशन पर है

less than 1 minute read
Google source verification
indian_school_teacher.jpg

जोधपुर। शिक्षा विभाग से वेतन लेकर दूसरे विभागों में प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) पर जमे हुए विभागीय कार्मिकों को अब वापस अपने मूल पदस्थापित विभाग में आना होगा। शिक्षा विभाग से संबंधित हजारों की संख्या में कार्मिक, जो अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर लगे हुए हैं, वे अब अपने विभाग में आएंगे। स्कूल शिक्षा सचिव नवीन जैन ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि विभाग का कोई भी कार्मिक अन्य विभागों में डेपुटेशन पर नहीं रहेगा। यदि किसी अन्य विभाग को कार्मिक की आवश्यकता है, तो वह विभाग शिक्षा विभाग के सक्षम अधिकारी से अनुमति लेकर ही प्रतिनियुक्ति कर सकते है। बिना अनुमति के कोई भी कार्मिक शिक्षा विभाग से अन्य विभाग में गया, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- हाई सिक्योरिटी जेल से पेशी पर जोधपुर आ रहा था हिस्ट्रीशीटर, फिर हुआ ऐसा बड़ा हादसा, पुलिस के उड़े होश


अधिकांश कार्मिक प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय में

कम्प्यूटर अनुदेशक, शारीरिक शिक्षक, शिक्षक, बाबू सहित अधिकांश कार्मिक प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों में डेपुटेशन पर है। शिक्षा सचिव जैन ने निर्देशित किया है कि जो कम्प्यूटर अनुदेशक अन्य विभागों में डेपुटेशन पर लगे हैं, वे तुरन्त अपने मूल पदस्थापित स्थान पर पहुंचें।

यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: मेहरबान है मानसून, आज भी यहां होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट जारी


कल तक कार्य ग्रहण, नहीं तो कार्यवाही

निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर कानाराम ने शिक्षा विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि जो कार्मिक अन्य विभागों में डेपुटेशन पर है, वे तुरन्त बिना रिलीव हुए ही अपने मूल पदस्थापित स्थान पर कार्य ग्रहण करें। यदि कार्मिक 31 जुलाई तक कार्य ग्रहण नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।