
Western disturbance मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश व कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कोलायत के मगरा में 1, बीकानेर के नोखा में भी एक और जैसलमेर में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
वहीं 4 फरवरी को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश हो सकती है। 5 फरवरी को भी जयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने 4 फरवरी को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, सीकर, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर में ओलावृष्टि, मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं भीलवाड़ा, बूंदी, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
बीते 24 घंटों में करौली में 5.5, अलवर में 5.6, पिलानी में 6.8, हनुमानगढ़ में 9.4, सिरोही में 9.7 और चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अजमेर में कोहरे संग बादलों की टुकड़ियां मंडराई। तीखी धूप के बावजूद मौसम में हल्की ठंडक कायम रही। हवा में ठंडक महसूस हुई। सूरज निकलने के बाद मौसम सामान्य हुआ पर बादलों के चलते धूप-छांव का दौर चला। दोपहर बाद में धूप के तीखापन से गर्माहट महसूस हुई। शाम तक बादलों की टुकड़ियां मंडराती नजर आईं। रात को फिर ठंडापन बढ़ गया। मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फबारी और मैदानी इलाके में शीतलहर की संभावना जताई है।
Published on:
03 Feb 2024 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
