
सांगरिया ओवरब्रिज, जहां से एक युवती नीचे कूदी। फोटो- पत्रिका
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर में रविवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मोबाइल पर बात करते-करते एक युवती ने अचानक सांगरिया ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। युवती को गंभीर हालत में जोधपुर एम्स में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के मुताबिक मामला सुबह करीब 11.30 बजे का है। जब एक युवती मोबाइल पर बात करते हुए सांगरिया रेलवे ओवरब्रिज से पैदल निकल रही थी। तभी युवती ओवरब्रिज से नीचे कूद गई।
गनीमत रही कि ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रही एक कार की डिक्की पर गिरने के कारण युवती की जान बच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को घायल हालत में एम्स में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
युवती के पास से पुलिस को एक कागज भी मिला है। जिसमें लिखा है कि पिता की मौत के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान चल रही है और तनाव के चलते ऐसा कदम उठा रही है।
युवती न्यू हाईकोर्ट के पास आशापूर्णा कॉलोनी की रहने वाली है और कार शोरूम में काम करती है। हाल ही में युवत की पिता का निधन हो गया था। इसके बाद से वह अवसाद में थी। जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है।
Updated on:
12 Oct 2025 06:32 pm
Published on:
12 Oct 2025 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
