8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जोधपुर में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश, हवा में झूली रेल की पटरी, देखें वीडियो

जोधपुर के लोहावट क्षेत्र में अल सुबह हुई मूसलाधार बारिश के चलते रूपाणा-जैताणा के पश्चिमी ढाणी के पास किलोमीटर संख्या 111 रेलवे ट्रैक के नीचे मिट्टी बह गई।

2 min read
Google source verification
heavy rain in jodhpur lohawat rail traffic disrupted

heavy rain in jodhpur

जोधपुर। जोधपुर जिले में सोमवार को कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में जोधपुर के भोपालगढ में 55 MM, शेरगढ़ में 53.5 MM बारिश दर्ज की गई है। लोहावट क्षेत्र में अल सुबह हुई मूसलाधार बारिश के चलते रूपाणा-जैताणा के पश्चिमी ढाणी के पास किलोमीटर संख्या 111 रेलवे ट्रैक के नीचे मिट्टी बह गई। मिट्टी बहने से पटरियां हवा में झूल गई। इससे जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया। रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह जाने की सुचना पर रेलवे के उच्च अधिकारी लोहावट पहुंचे और पटरी का मरम्मत कार्य शुरू करवाया।

गौरतलब है कि 27 जुलाई को जिले के लोहावट उपखंड में भारी बारिश के चलते रूपाणा-जैताणा के बीच रेलवे ट्रैक के नीचे मिट्टी बहने से करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में पटरियां हवा में झूल गई। इससे जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया।

यह भी पढ़ें : जोधपुर में भारी बारिश से बही रेल पटरी, विधायक सहित अधिकारीयों ने लिया जायजा

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, धौलपुर में साढ़े चार इंच बारिश

रेल यातायात प्रभावित
जोधपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि जोधपुर–जैसलमेर स्पेशल गाड़ी संख्या 04826 रद्द की गई है। वहीं जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल गाड़ी संख्या 04825 को फलोदी स्टेशन तक संचालित की गई। यह रेलसेवा फलोदी-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। साबरमती-जैसलमेर ट्रेन संख्या 14804 सात अगस्त को साबरमती से रवाना हुई, अब मारवाड़ लोहावट स्टेशन तक संचालित की गई है। यह ट्रेन मारवाड़ लोहावट– जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। काठगोदाम -जैसलमेर ट्रेन संख्या 15014 सात अगस्त को काठगोदाम से रवाना हुई है, अब भगत की कोठी स्टेशन तक संचालित की जाएगी। यह रेलसेवा भगत की कोठी- जैसलमेर के मध्य आंशिकरद्द रहेगी। जैसलमेर–साबरमती ट्रेन संख्या 14803 सोमवार को जोधपुर से साबरमती के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन जैसलमेर–जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह जैसलमेर–काठगोदाम गाडी संख्या 15013 मंगलवार को भगत की कोठी से काठगोदाम के लिए रवाना होगी। यह रेलसेवा जैसलमेर– भगत की कोठी के मध्य आंशिकरद्द रहेगी ।