
जोधपुर। बीती मध्य रात्रि को शास्त्रीनगर क्षेत्र के एक बायस्कोप में मूवी देखकर कार में लौट रहे एक दम्पती की गाड़ी को 7-8 बाइक सवार युवकों ने मेडिकल चौराहे के पास रुकवाकर मारपीट की। पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर गाड़ी से उतारने का प्रयास किया। पति ने विरोध किया तो बेसबॉल के बेट और धारदार हथियारों से गाड़ी पर हमला कर दिया। पति के सिर व पैर पर चोट आई है। पति को एमडीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पीपाड़ सिटी के बुचकला गांव निवासी पति, पत्नी, पति का भाई व उसका दोस्त एक मूवी देखने के लिए रात 10 बजे बायस्कोप पहुंचे। करीब डेढ़ बजे शो खत्म होने के बाद चारों कार से वापस बुचकलां जा रहे थे। मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास पहुंचने पर उनकी कार को कुछ बाइस सवार ने रुकवा दिया। पत्नी की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि युवकों ने उसे कार से जबरन खींचने का प्रयास किया। पति ने विरोध किया तो उसके साथ बेसकॉल बैट, लोहे के सरिए से मारपीट शुरू कर दी। कार में भी तोड़फोड़ की गई। कार में पीछे बेटे पति के दोस्त ने बीचबचाव भी किया था। पति के पैर व सिर पर काफी चोट आई, जिसे अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें- IMD Heavy Rain Warning: बंगाल की खाड़ी से लौटा मानसून आज बरपाएगा कहर, 3 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी, रहें सावधान
वहीं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में सालासर हैंडलूम के पास खड़े होकर मोबाइल से बात कर रही एक कॉलेज छात्रा से झपट्टा मारकर बाइक सवार युवक ने मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने इंटेलिजेंस की मदद से 1 घंटे के भीतर ही मोबाइल चोर को दबोच लिया। मोबाइल बरामद करने के साथ ही लूट में प्रयोग की गई बाइक भी जब्त कर ली गई है। महक जसवानी पुत्री नोतनदास ने बताया कि वह अपने भाई के साथ कॉलेज जा रही थी। सालासर हैंडलूम के पास बाइक से नीचे उतरकर मोबाइल से बात करने के लिए जैसे ही नंबर डायल किया। पीछे से एक बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। महक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। देव नगर थाना पुलिस ने दिनदहाड़े हुई लूट के आरोपी को पकड़ने के लिए तुरंत इंटेलिजेंस की मदद ली। करीब एक घंटे में ही प्रताप नगर गजानंद कॉलोनी वाटर टैंक के नजदीक रहने वाले सुरेंद्र पुत्र रामूराम प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
Published on:
22 Aug 2023 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
