2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर : तीन दिन पहले गोवा से आए युवक को पीलू खाना पड़ा महंगा, नकाबपोशों ने जाळ से उतारकर लूटा सामान

- शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी लूटपाट की घटनाएं

3 min read
Google source verification
Incidents of looting increased in jodhpur

पीलू की जाळ

बासनी (जोधपुर).
गोवा से तीन दिन पहले अपने गांव आए एक युवक को जाळ पर चढ़कर पीलू खाना उस समय महंगा पड़ गया जब उसे दो नकाबपोशो ने जाळ से उताकर लूट लिया। मामला झंवर थाना क्षेत्र के दईपड़ा खिचियान गांव का है। पुलिस ने बताया कि दईपड़ा खिचियान निवासी आसीन खान पुत्र अली खान तीन दिन पहले ही गोवा से अपने गांव आया था। गांव से सेनाई रोड जाने वाले मार्ग स्थित आगोर में युवक जाळ पर पीलू खा रहा था। इस दौरान मोटर साइकिल पर मुंह पर कपड़ा बांधे आए दो अज्ञात लोगों ने जाळ के पास रुककर आसीन खान को नीचे गिराया। नकाबपोश आसीन के साथ मारपीट करते हुए उसके पर्स से दो हजार रुपए व मोबाइल ले लिए। इस दौरान नकाबपोश आसीन के जूते व रेसर साइकिल को भी साथ लेकर भाग गए। इस संबंध में धवा चौकी में मामला दर्ज कराया गया। मामले की जांच चल रही है।

जोधपुर में लुटेरों का आतंक-
पिछले कुछ दिन से जोधपुर शहर समेत जिले भर में चोर-लुटेरों का आतंक बना हुआ है। चोर-लुटेरे पुलिस गश्त को भी धत्ता बता रहे हैं। हाल ही जूनाखेïड़ापति मंदिर के पास नकाबपोश बाइक सवारों ने एक महिला को लुटने की कोशिश की। पर्स छीनने की कोशिश में महिला नीचे गिरकर घायल हो गई थी।

पुलिस के लिए चुनौती बने चोर-लुटेरे-
जोधपुर पुलिस के लिए इन दिनों चोर-लुटेरे चुनौती बने हुए हैं। एक के बाद एक घटना ेने पुलिस तंत्र की ढिलाई को उजागर कर दिया है। पुलिस की ओर से प्रभावी गश्त का दावा किया जा रहा है, लेकिन चोर-लुटेरे दिन-दहाड़े वारदातों का अंजाम दे रहे हैं।

चोरों ने तोड़े मंदिर के ताले, ग्रामीणों ने पीछा किया तो बाइक छोड़कर भागे-
आगोलाई कस्बे से चार किलोमीटर दूर बाड़मेर जिले की कोरणा ग्राम पंचायत की बाडिय़ों की ढाणी क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर पर गुरुवार को बाइक पर आए तीन चोरों ने धावा बोल दिया। चोर दिन के करीब दो बजे मंदिर के ताले तोड़ अंदर घुसे और वहां जो मिला वो लेकर रवाना हो गए। बाहर निकलने के दौरान आस-पास की ढाणियों के ग्रामीणों ने देख लिया। ग्रामीणों को देखते ही तीनों चोर बाइक से आगोलाई की ओर भाग निकले। ग्रामीणों ने स्कार्पियों से चोरों का पीछा किया। चोर आगोलाई बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पम्प पर बाइक छोड़ कर पैदल भाग गए। ग्रामीणों की पकड़ो, पकड़ो की आवाज सुन कर बाइक के आस-पास भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद आई आगोलाई चौकी पुलिस ने पूरे कस्बे को छान मारा लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिला। आगोलाई पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई माधोसिंह चौहान ने बताया कि नंबर के आधार बाइक मालिक का पता लगाया तो बाइक आगोलाई निवासी ममता गवारिया के नाम की निकली। पुलिस ने पूछताछ करने पर मालिक ने बाइक कुछ समय पहले कल्याणपुर बाड़मेर निवासी प्रवीण गवारिया को स्टांप पेपर पर लिखित करके बेचने के बारे में बताया। घटना मंडली(बाड़मेर) थानान्तर्गत होने के कारण बाइक मंडली पुलिस को सुपुर्द कर दी गई।

साइकिल तक नहीं छोड़ रहे चोर-
बासनी कृषि मंडी शापिंग सेंटर के समीप स्थित निजी कोचिंग संस्थान में कोचिंग करने वाले पंद्रह वर्षीय छात्र की संस्थान के बाहर खड़ी साइकिल गुरुवार शाम को चोरी हो गई। कोचिंग समाप्त होने के बाद साइकिल नहीं मिलने के बाद छात्र ने पिता को सूचना दी। दोनों ने अपने स्तर पर कई जगहों पर साइकिल को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। छात्र के पिता सुरेश राजपुरोहित ने बताया कि घटना के बाद वह अपने एक साथी के साथ मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाने मधुबन स्थित पुलिस चौकी पहुंचे। जहां पुलिस ने छोटी घटना मानते हुए साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने से ही इंकार कर दिया। उन्होंने निवेदन किया कि पुलिस जी मेरी चोरी हो चुकी साइकिल तो दिला दो।