6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत सरकार ने कभी बहन-बेटियों को बराबरी से नहीं देखा : गजेंद्र सिंह शेखावत

शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने कभी बहन-बेटियों को बराबरी से नहीं देखा, उल्टे पीड़िताओं का सदन में मजाक उड़ाया

2 min read
Google source verification
gajendra_singh_shekhawat.jpg

जोधपुर। जिले के एक स्कूल में मासूम बालिका से अनाचार की घटना पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बालिकाओं से अनाचार समाज में बढ़ रही बुराई को दर्शा रहा है। राजस्थान की उदात्त सामाजिक व्यवस्था को ये दिन कांग्रेस की वजह से देखने पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: फिर एक्टिव हुआ मानसून, झमाझम बारिश का दौर शुरु, आज भी बरसात की चेतावनी जारी

ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने कभी बहन-बेटियों को बराबरी से नहीं देखा, उल्टे पीड़िताओं का सदन में मजाक उड़ाया। दुष्कर्मियों को इससे शह मिली। नतीजतन आज रेप के मामलों में राजस्थान शीर्ष पर है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले की घटना पर भी राजनीति कर कांग्रेस ने अपनी प्राथमिकताओं का एक बार फिर से शर्मनाक प्रदर्शन किया है। शेखावत ने कहा कि दिनदहाड़े दलित बेटी का बलात्कार आपके राज में आपके घर में हो गया। शर्म के मारे डूब मरने के बजाय पूछ रहे हैं आपकी अक्षमता और नाकामी पर बीजेपी चुप क्यों है? बेशर्मी की इंतहा है। चुप नहीं हैं, आपको बेनकाब करेंगे।

यह भी पढ़ें- Gang Rape in JNVU: हिंसक हुआ छात्रों का प्रदर्शन, फेंके पत्थर, पुलिस ने बरसाई लाठियां, देखें VIDEO

वहीं दूसरी तरफ रालोपा सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि सीएम के गृह नगर जोधपुर में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार शर्मनाक व राज्य को कलंकित करने वाली वारदात है। गहलोत सरकार के कार्यकाल में अपराधियों के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे है। आए दिन होने वाले जघन्य अपराध से राज्य की शांत छवि पर बुरा असर हो रहा है। जोधपुर में हुए गैंगरेप के मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। जेएनवीयू पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा विवि है और उसकी सुरक्षा भगवान भरोसे है। युगल गेस्ट हाउस में ठहरे थे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। गेस्ट हाउसकर्मी को पुलिस को सूचित करना चाहिए था। यदि वो ऐसा करते तो गैंग रेप नहीं होता। इस मामले की केस ऑफिसर स्कीम में लेकर सात दिन में चालान पेश किया जाए। फांसी की सजा होनी चाहिए। मुख्यमंत्री को पीड़िता के परिजन को आर्थिक सहायता, परिजन की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। ऐसी वारदात दुबारा रोकने के लिए कानून में कड़ी सजा का प्रावधान करना चाहिए।