scriptदेश का सबसे प्रदूषित शहर बना जोधपुर, जान बचानी है तो पढि़ए इसका कारण | jodhpur become the most polluted cities of India | Patrika News

देश का सबसे प्रदूषित शहर बना जोधपुर, जान बचानी है तो पढि़ए इसका कारण

locationजोधपुरPublished: Jun 13, 2018 09:40:34 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

धूल कणों के कारण पीएम-10 की मात्रा सीवियर कैटेगिरी तक पहुंची

air pollution in jodhpur

most polluted cities, polluted cities ranking, most polluted cities of india, Air Pollution, air pollution in jodhpur, pollution in jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi

गजेंद्र सिंह दहिया/जोधपुर. शहर में दिन भर धूल भरी हवा चलने और आसमान में धूल के गुबार छाये रहने से मंगलवार को जोधपुर देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। शाम 7 बजे जोधपुर में पीएम-10 (पार्टिकुलेट मैटर) कणों का स्तर 874.1 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यू तक पहुंच गया, जो सीवियर कैटेगिरी से भी अधिक था। भयंकर वायु प्रदूषण की वजह से दिल व फेंफड़ों की बीमारी से ग्रस्त लोग बेचैन हो गए।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार शाम चार बजे तक पिछले चौबीस घंटे के औसत डाटा के अनुसार अलवर का भिवाड़ी सबसे प्रदूषित शहर रिकॉर्ड किया गया। भिवाड़ी में पीएम-10 कण का स्तर 500 रहा। पीएम-10 342 के साथ दूसरे स्थान पर नोएडा रहा। जोधपुर तीसरे स्थान पर रहा। जोधपुर में पीएम-10 का स्तर 337 रहा था। शाम 7 बजे के डाटा देखें तो जोधपुर के आसमान में भयंकर वायु प्रदूषण था, जिसने सभी सीमाएं पार कर दीं। प्रदूषण बोर्ड का वायु प्रदूषण के हिसाब से सबसे खराब कैटेगिरी का मानक 401 से लेकर 500 तक है, जिसे सीवियर कैटेगिरी कहा जाता है, लेकिन जोधपुर में शाम सात बजे यह मानक 874.1 था। यानी सीवियर से भी सीवियर प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया। धूल कणों को छोड़ दें तो कार्बन मोनो ऑक्साइड, नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड और सल्फर डाई ऑक्साइड जैसे प्रदूषकों की संख्या बहुत कम है। इनके लिए जोधपुर को अच्छा मानक दिया गया।
शाम 7 बजे जोधपुर की रिपोर्ट

प्रदूषण ——–स्तर
पीएम-10 ——–874.1
पीएम-2.5 ——–295.19
ओजोन ——–24.77
कार्बन मोनोक्साइड ——–0.91
अमोनिया ——–शून्य
नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड ——–34.34
नाइटस ऑक्साइड ——–3.13
बैंजीन ——–0.37
तापमान ——–40.43
टालुइन ——–1.3
एथिल बैंजीन ——–0.0
एमपी-जाइलिन ——–0.58
आद्रता ——–40 प्रतिशत
सल्फर डाई ऑक्साइड ——–6.76
वायुदाब ——–760.3

प्रदूषकों की कैटेगिरी
स्तर ——–ग्रेड
0 से 50 —अच्छा
51 से 100—-संतुष्ट
101 से 200 — मध्यम
201 से 300 — खराब
301 से 400 — बहुत खराब
401 से 500 –भीषण स्थिति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो