5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईवे पर कार चालक ने कर दी थी ऐसी गलती, पीछे चल रही बस का हुआ बुरा हाल, 3 घायल

बस चालक ने कार से बचने का प्रयास किया, लेकिन कार से टकराकर बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई

2 min read
Google source verification
bus_car_accident.jpg

जोधपुर। बाड़मेर हाइवे पर धवा गांव के पास कार से टकराने के बाद यात्रियों से भरी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। उसमें सवार तीन यात्री घायल हो गए। पुलिस के अनुसार निजी स्लीपर बस जोधपुर से बालोतरा की तरफ जा रही थी। धवा क्षेत्र में आगे चल कार चालक ने अचानक कट मारा। बस चालक ने कार से बचने का प्रयास किया, लेकिन कार से टकराकर बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई।

यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: तूफानी बारिश ने शहर को किया बेहाल, 3 फीट तक भरा पानी, मौसम विभाग की एक और चेतावनी जारी

उसमें सवार यात्रियों में हड़कम्प मच गया। सभी एक-दूसरे पर जा गिरे। एक मासूम बालक और दो अन्य लोग घायल हो गए। तीनों को धवा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक व्यक्ति को मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। हादसे का पता लगते ही झंवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हाइड्रा क्रेन की मदद से मशक्कत के बाद बस को सीधा कराया जा सका।

यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: विकराल रूप लेने जा रहा है मानूसन, भारी से बहुत भारी बारिश करेगी बेहाल, बड़ा अलर्ट जारी

वहीं मथानिया थानान्तर्गत तिंवरी में कांकरियों का बास स्थित ज्वैलर के सूने मकान के दिनदहाड़े ताले तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और दस-बारह हजार रुपए चुरा लिए। पुलिस के अनुसार कांकरियों का बास निवासी ज्वैलर रमेश कुमार पुत्र रामचन्द्र सोनार के मकान में नकबजनी हुई है। वो सुबह अपनी दुकान चला गया। बच्चे स्कूल चले गए थे। पत्नी पड़ोस में रहने वाले भाइयों के घर गई थी। दोपहर 1.10 बजे पुत्र भावेश स्कूल से लौटा तो मकान के ताले टूटे हुए थे। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। उसने तुरंत पड़ोस में मम्मी को सूचना दी। वो घर पहुंची तो सामान अस्त-व्यस्त था। चोरों ने अलमारियों के ताले तोड़कर सौ ग्राम सोना, एक किलो चांदी और दस-12 हजार रुपए चुरा लिए।